Kisan Train Indore: इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से रवाना हुई तीसरी किसान ट्रेन
Kisan Train Indore: रास्ते में ट्रेन में माल लोड करवाने के लिए रेलवे ने अधिकारियों की टीम भी लगाई है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 11 Jul 2021 03:39:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Jul 2021 03:39:31 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Kisan Train Indore। कोरोना काल में माल के परिवहन के लिए किसान रेल का संचालन फिर से शुरू किया गया है। शनिवार रात को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से प्याज-लहसुन लेकर तीसरी किसान रेल रवाना हुई। अभी जोरहट के लिए सात फेरे और बाकी है। रेलवे को इस ट्रेन के कुल 10 फेरों से 80 लाख रूपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल पश्चिम रेलवे से प्रथम किसान रेल का परिचालन रतलाम मंडल के लक्ष्मीबाई नगर से न्यू गुवाहाटी के लिए किया गया था, जिससे रेलवे को काफी आय हुई थी। अब रेलवे बोर्ड द्वारा किसान रेल का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है, जिसमें इस बार भी लक्ष्मीबाई नगर से किसान रेल की शुरुआत की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 00973 लक्ष्मीबाई नगर-जोरहट टाउन किसान रेल को बीते 26 जून से शुरू किया गया है। यह ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से हर शनिवार को रात 11 बजे चलकर मंगलवार को सुबह 5.00 बजे जोरहट टाउन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00974 जोरहट टाउन- लक्ष्मीबाई नगर किसान रेल 30 जून से हर बुधवार को जोरहट टाउन से सुबह 6.00 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुँचेगी। कल इस ट्रेन का दूसरा फेरा था। ट्रेन में 22 कोच थे। सूत्रों ने बताया कि रास्ते में ट्रेन में माल लोड करवाने के लिए रेलवे ने अधिकारियों की टीम भी लगाई है। ट्रेन का दोनों दिशाओं में बीना, बाइहाटा एवं चांगसारी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन स्टेशनों पर ठहराव की निर्धारित समयावधि में माल की लोडिंग अनलोडिंग की जाएगी। जिन लोगों को माल भेजना है,वे लाेग लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर संपर्क कर सकते है।