Intercity Train Indore: मंगलवार से बदल जाएगा इंदौर- दिल्ली इंटरसिटी का समय
Intercity Train Indore: यात्रियों को अब वर्तमान समय से पहले ही स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 14 Feb 2021 12:22:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Feb 2021 12:22:15 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Intercity Train Indore। इंदौर से दिल्ली को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन 02416-02415 का समय मंगलवार से बदल जाएगा। अब यह ट्रेन दोनों स्टेशनों से देरी से रवाना होने के बाद भी कम समय में दूरी तय कर लेगी। ट्रेन की गति को भी बढ़ा दिया गया है।
रेलवे मुख्यालय द्वारा भेजे गए नए टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन संख्या 02416 अब नई दिल्ली स्टेशन से रात नौ बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और इंदौर स्टेशन पर अगले दिन सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर आ जाएगी, जबकि वर्तमान में यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन से रात को 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर इंदौर आती है। इसी तरह ट्रेन संख्या 02415 इंदौर रेलवे स्टेशन से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वर्तमान में यह ट्रेन इंदौर से शाम चार बजकर 35 मिनट पर इंदौर से रवाना होती है और अगले दिन सुबह सात बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। जानकारी के अनुसार के अनुसार ट्रेन की गति बढाई गई है। हालांकि स्टेशनों पर रुकने का समय पहले की तरह ही रहेगा। इस ट्रेन में साल भारी वेटिंग रहती है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद अब इंदौर स्टेशन से लगातार ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। धीरे-धीरे ट्रेनों को अनुमति मिलती जा रही है। इसके अलावा रेलवे लगातार इंदौर से चलने वाली ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्री जल्दी पहुंच जाए।