Mental Hospital Indore: मानसिक रोग से मुक्त लोगों के पुनर्वास के लिए इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल परिसर में शुरू करेंगे स्टे होम
आर्शीवाद नशामुक्ति केन्द्र के रिक्त भवन में मानसिक रोग से मुक्त जनों के लिए लांग स्टे होम खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 02 Nov 2021 11:42:29 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Nov 2021 11:42:28 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Mental Hospital Indore । शहर के बाणगंगा स्थित मेंटल हॉस्पिटल परिसर में मानसिक रोग से मुक्त लोगों के पुनर्वास के लिए लांग स्टे होम का संचालन किया जाएगा। यह केन्द्र सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित होगा। इस स्टे होम पर चिकित्सीय नियंत्रण अधीक्षक मानसिक रोग चिकित्सालय, प्रशासकीय नियंत्रण संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग का होगा। इसका समन्वय भारतीय रेडक्रास सोसायटी इंदौर द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर मनीषसिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशानुसार स्टे होम का संचालन आर्शीवाद नशा मुक्ति केन्द्र को आवंटित भवन में संचालित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक ही अस्पताल में दो नशामुक्ति केन्द्र संचालित होने से आशीर्वाद नशामुक्ति केन्द्र का संचालन बंद कर दिया गया है। एक नए नशा-निवारण केन्द्र का संचालन अधीक्षक मेंटल हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है। इस परिसर में ही आशीर्वाद नशामुक्ति केन्द्र का संचालन रेडक्रास सोसायटी इंदौर द्वारा भी किया जा रहा था।
एक ही परिसर में दो नशामुक्ति केन्द्र होने से आशीर्वाद नशामुक्ति केन्द्र द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्र को बंद करते हुए भर्ती मरीजों को मेंटल हॉस्पिटल के नशा-निवारण केन्द्र में स्थानांतरित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। आर्शीवाद नशामुक्ति केन्द्र के रिक्त भवन में मानसिक रोग से मुक्त जनों के लिए लांग स्टे होम खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आर्शीवाद नशामुक्ति केन्द्र के स्टाफ का उपयोग आवश्यकतानुसार लांग स्टे होम में लिया जाएगा, जिसके मानदेय इत्यादि का भुगतान लांग स्टे होम की गाइड लाइन अनुरूप सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जाएगा।