
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 19 अप्रैल को होंगे। इसमें भागवत कथा, राम कथा और हनुमंत कथा के आयोजन होंगे। इसके अतिरिक्त गायत्री परिवार के 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। साथ ही आप कला प्रदर्शनी का आनंद भी ले सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न आयोजन होंगे।
- श्रीमद भागवत कथा पंडित सत्यप्रकाश पाठक के मुखारविंद से राम मंदिर सांवेर रोड पर होगी। कथा 25 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से 7 बजे तक होगी। इसमें कथा प्रसंग के अनुसार उत्सव मनाया जाएगा।
- यदि आज आप एमजी रोड से गुजर रहे हैं, तो थोड़ी देर के लिए देवलालीकर कला वीथिका में जाएं। यहां शासकीय ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कला प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसका आनंद आप शाम 5 बजे से ले सकते हैं।
.jpg)
- हवा बंगला रोड स्थित हरि धाम पर हनुमान जन्मोत्सव में श्री हनुमत कथा आयोजित की जा रही है। कथा प्रतिदिन मानस कोकिला रश्मि देवी के श्रीमुख से हरि धाम पर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।
- नौ दिनी रामकथा श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर श्रीराम नगर में प्रतिदिन 23 अप्रैल तक श्रीराम कथा शाम 4 से 7 बजे तक होगी। इसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पक्षकार बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज कथा सुनाएंगे। अंतिम 23 अप्रैल को महाप्रसादी आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों भक्त महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।
- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्धार के तत्वाधान में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ संगमनगर में पुलिस चौकी के पास सुबह 9 बजे से होगा। इसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
- आज अगर आप बच्चों के साथ रीगल क्षेत्र में हैं तो उन्हें नेहरू पार्क लेकर जाएं। यहां वे प्रकृति के बीच में खेल का आनंद तो ले ही पाएंगे साथ ही यहां चलने वाली टाय ट्रेन में सफर का लुत्फ भी ले सकेंगे।
- यदि आप अपनी शाम मेले में बच्चों के साथ बिताना चाहते हैं और आप विजय नगर क्षेत्र में हैं तो महालक्ष्मी नगर मैदान में लगे मेले का आनंद लेने जा सकते हैं। जहां खरीदारी के साथ झूलों का भी आनंद होगा।
- आज थोड़ा वक्त आप अपने संगीत के शौक को पूरा करने के लिए निकालें ओर शाम 6.45 बजे प्रेस क्लब सभागृह पहुंच जाएं। यहां लता मंगेशकर के दुर्लभ गीतों को सुनने का मौका आपको मिलेगा। इनमें से कई गीत वे होंगे जो लता मंगेशकर के शुरुआती दौर के हैं।
- आप अपने लेखन को यदि और लोगों तक पहुंचाने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह अवसर श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति दे रहा है। समिति के सभागृह में शाम 6 बजे आयोजित होने वाले सृजन विविधा का हिस्सा बनकर अाप अपनी रचनाएं अन्य रचनाकारों और श्रोताओ तक पहुंचा सकते हैं।