Today in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 26 फरवरी को होंगे। इसमें सिंधी समाज का परिचय सम्मेलन और माहेश्वरी समाज का फाग उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह भी होगा। सहज योग का योगधारा कार्यक्रम में 21 देशों के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
- सिंधी समाज का परिचय सम्मेलन सक्खर पैलेस अमितेश नगर में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन पूज्य सिंधी महापंचायत, पूज्य सिंधी रोपाह पंचायत एवं ट्रस्ट, पूज्य श्री सक्खर सिंधी पंचायत सिंधु परिषद व ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 200 से अधिक शिक्षित व उच्च शिक्षित प्रत्याशी भाग लेंगे।
- अग्रसेन महासभा द्वारा दो दिवसीय सामूहिक विवाह महोत्सव के दूसरे दिन शाम 5 बजे इस्कान मंदिर से वर-वधू का संयुक्त चल समारोह निकलेगा। शाम 6 बजे तोरण के बाद शाम 7 बजे वरमाला एवं रात 8.30 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा।
- फाग उत्सव कुशवाह नगर चौराहे पर दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमे राधाकृष्ण संग होली गुलाल और फूलों की होली खेली जाएगी।
- माहेश्वरी संगम के तत्वावधान में फाग महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन गुमाश्ता नगर स्थित मुकूट मांगलिक भवन में शाम 5 बजे होगा। इस मौके पर समाज बंधु फूलों व सूखे रंगों से होली खेलेंगे। कार्यक्रम में गायक द्वारकामंत्री अपने भजनों की प्रस्तुति से सभी भक्तों को थिरकाऐंगे।
- सहजयोग संस्थापिका माताजी निर्मला देवी के जन्म शताब्दी महोत्सव वर्ष के अवसर पर अभय प्रशाल में शाम 6 बजे से योगधारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, रशिया,न्यूज़ीलैंड,यूक्रेन, इटली, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, ताइवान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, स्विट्ज़रलैंड जैसे 21 देशों से 40 सहजयोगी कलाकार भारतीय संगीत पर भजन एवं नृत्य के माध्यम से शिव, गणेश महिमा के साथ देवी की स्तुति जैसी अनेक प्रस्तुति देंगे।