इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, topi gang indore। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों रुपये की चपत लगाने वाले टोपीबाज गिरोह का नया कारनामा सामने आया है। बदमाशों ने भमोरी स्थित कैश विड्रॉल मशीन से भी 43 हजार रुपये निकाले थे। विजय नगर थाना पुलिस ने एक महीने बाद आरोपितों पर केस दर्ज किया है। उधर क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि शहर में छह ठगोरों की गैंग आई थी। छह जगहों से लाखों रुपये निकाले और रातों-रात फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के 30 ऐसे खातों को ट्रेस किया जिनके एटीएम का उपयोग हुआ है।
विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक मैनेजर विकाश कुमार मिश्रा पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा निवासी शालीमार टाउनशिप की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मिश्रा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपितों ने भमोरी स्थित एडीडब्ल्यूएम से 43 हजार रुपये निकाले और फरार हो गए। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक पुलिस एक महीने से आरोपितों का पीछा कर रही है। अभी तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ठगी करने वाला गिरोह मेवात (हरियाणा) का है। इस गिरोह के पास एक्सिस बैंक,आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी, फेडरल बैंक सहित करीब 30 एटीएम है। आरोपित एटीएम कार्ड मजदूर, ग्रामीण वर्ग के लोगों से ठेके पर ले लेते हैं। यह भी जानकारी मिली है कि रुपये निकालने के बाद आरोपित सरगना के खाते में रुपये जमा करवा देते हैं और एक जगह पहुंच कर बंटवारा कर लेते है।
खंडवा होते हुए मेवात भाग गए बदमाश
एएसपी के मुताबिक पिछले दिनों खंडवा में एक बदमाश इसी प्रकार की घटना में पकड़ा गया था। उसने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्य कार या ट्रेन से आते हैं। पुलिस उनकी पहचान न करें इसलिए होटलों में रुकते नहीं है। घटना के बाद आरोपित खंडवा होते हुए भागे हैं। पुलिस ने फरीद मेव, शाहिद मेव आदि की शिनाख्त भी कर ली है।
इन जगहों पर हुई लाखों की वारदात
-राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में केशरबाग रोड़ पर हुई वारदात।
-सराफा थाना क्षेत्र में पीवाय रोड़ स्थित एटीएम में वारदात हुई।
-संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित जीपीओ चौराहा पर घटना हुई।
-अन्न्पूर्णा थाना क्षेत्र में चाणक्यपुरी में घटना हुई।
-भंवरकुआं थाना क्षेत्र में जानकारी नगर में घटना हुई।
-विजयनगर में भमोरी प्लाजा में वारदात हुई।