Tourist Place Near Indore: प्रकृति के खूबसूरत नजारे और रोमांच से भरा सफर है लोधिया कुंड पहुंचने का
Tourist Place Near Indore: शहर से करीब 40 किमी दूर स्थित इस स्थान पर इन दिनों भी झरने का आनंद लिया जा सकता है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 16 Dec 2023 10:41:41 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Dec 2023 01:30:07 PM (IST)
लोधिया कुंडHighLights
- जिस स्थान से झरना गिरता है उसके समीप आप अपने वाहन खड़े कर सकते हैं और नीचे कुंड की ओर पैदल जा सकते हैं।
- कुंड तक का रास्ता लंबा और दुर्गम नहीं होने से यात्रा का आनंद लिया जा सकता है।
- कुंड के किनारे बैठ आप पिकनिक का आनंद भी ले सकते हैं और पानी में छई-छपा-छई भी कर सकते हैं।
Tourist Place Near Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इस मौसम में अक्सर इंदौरियों की यह शिकायत रहती है कि शहर या शहर के आसपास ऐसा कोई पर्यटन स्थल नहीं जहां जाकर कुछ वक्त सुकून भरा बिताया जा सके। पर शहर के आसपास ऐसे कई स्थल हैं जहां जाकर कम से कम एक दिन की छुट्टी तो बेहतरीन ढंग से बिताई ही जा सकती है। सुबह जाकर दोपहर तक घर आया जा सकता है।
जिन्हें रोमांचक सफर का मजा लेना है उनके लिए भी शहर के समीप एक बेहतरीन स्थान है और जो आराम पसंद लोग हैं, लेकिन प्रकृति में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए भी यह स्थान माकूल है। इस स्थान का आनंद लेने के लिए बस आपको जूते के फीते बांध, खानपान का सामान साथ लिए अपनी गाड़ी से निकल पड़ना है उस स्थान की ओर जहां दिसंबर में भी झरने का मजा लिया जा सकता है।
यहां जिक्र हो रहा है लोधिया कुंड का, जहां तक आप अपनी पसंद के रास्ते को चुनकर पहुंच सकते हैं। मतलब जिन्हें आरामदायक सफर पसंद है उनके लिए वैसा ही रास्ता और जिन्हें रोमांच से भरे सफर पर जाने की ख्वाहिश है उनके लिए वैसा ही रास्ता।
ऐसे पहुंचे लोधिया कुंड तक
पहली बात आमरामदायक और आसान रास्ते की क्योंकि अधिकांश पर्यटक इसे ही चुनते हैं। लोधिया कुंड तक का यह सफर आरामदायक तरीके से पूरा करने के लिए इंदौर से खंडवा रोड चुनें। सिमरोल पार करते हुए आगे बढ़ें और दोनों घाट पार कर रेलवे क्रासिंग से पूर्व कालाकुंड की ओर मुड़ने वाली सड़क चुन लें। इस रास्ते पर जंगल का भी मजा लिया जा सकता है और करीब 7-8 किमी दूर आपको झरना दिखाई देगा। यही लोधिया कुंड है। यदि आप इस कुंड से करीब 10 किमी आगे बढ़ते हैं तो कालाकुंड तक पहुंच जाएंगे।
बहरहाल यहां बात लोधिया कुंड की हो रही है। जिस स्थान से झरना गिरता है उसके समीप आप अपने वाहन खड़े कर सकते हैं और नीचे कुंड की ओर पैदल जा सकते हैं। कुंड तक का रास्ता लंबा और दुर्गम नहीं होने से यात्रा का आनंद लिया जा सकता है। कुंड के किनारे बैठ आप पिकनिक का आनंद भी ले सकते हैं और पानी में छई-छपा-छई भी कर सकते हैं। बस ध्यान इस बात का रखें कि जहां झरना गिरता है वहां नहीं जाएं क्योंकि वहां गहराई अधिक है और वहां पत्थरों की बनावट ऐसी है कि उसमें पैर फंस सकता है और अप्रिय घटना भी हो सकती है।
जंगल के नजारे, ट्रैकिंग का मजा
यूथ होस्टल के ट्रैकर शहजाद अली बताते हैं कि शहर से करीब 40 किमी दूर स्थित इस स्थान पर इन दिनों भी झरने का आनंद लिया जा सकता है। चूंकि यह स्थान मुख्य मार्ग से बहुत अंदर नहीं है इसलिए आसानी से पहुंचा जा सकता है फिर चाहे आप दो पहिया वाहन से जा रहे हों या चार पहिया वाहन से। इस बात का ध्यान रखें कि यहां खानपान की सामग्री नहीं मिलती इसलिए नाश्ता अपने साथ ही लेकर जाएं।
जिन्हें जंगल के नजारे देखना है उनके लिए रेलवे क्रासिंग के पास से कालाकुंड की ओर जाने वाला रास्ता जरूर पसंद आएगा। यदि समूह बड़ा है और खानपान की वस्तु के साथ कुछ खेल सामग्री आपके पास है तो 3-4 घंटे कब बीत जाएंगे पता ही नहीं चलेगा। पर यहां जाने वाले अपनी सुरक्षा के साथ प्रकृति की सुरक्षा का भी ध्यान रखें और इस रमणीय स्थल को प्रदूषित न करें।
जिन्हें रोमांचक सफर में रुचि है उनके लिए एक और रास्ता है। एबी रोड पर मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के पास से हरसोला गांव का रास्ता अपना लें। हरसोला गांव को पार करते हुए आंबा चंदन और भगोरा गांव तक जाना होगा। भगोरा गांव से कालाकुंड की ओर बढ़ें और कालाकुंड पार कर करीब 10 किमी दूर लोधिया कुंड पहुंच सकते हैं। यह रास्ता ऊबड़-खाबड़ है और उतार-चढ़ाव वाला है। आफ रोड बाइकर्स के लिए यह माकूल रास्ता है। साथ ही यह अपेक्षाकृत लंबा मार्ग भी है।