नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हेरिटेज ट्रेन के लिए पर्यटकों को अभी और इंतजार करना होगा। फिलहाल रतलाम रेल मंडल ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया है। पर्यावरण प्रमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे विभाग हर साल हेरिटेज ट्रेन का संचालन करता है। मानसून का इंतजार हर किसी प्राकृतिक प्रेमी को रहता है। इस बार मानसून तो शुरू हो चुका है, लेकिन इस साल पर्यटकों को हेरिटेज ट्रेन के लिए इंतजार कर रहे है। रेलवे विभाग ने लेटलतीफी के चलते अभी तक ट्रेन के लिए शेड्यूल ही नहीं तैयार किया है।
वर्ष 2024 में हेरिटेज ट्रेन को 20 जुलाई को शुरू किया था। हरियाली का लुफ्त उठाने के लिए इंदौर, उज्जैन, देवास, महु, पीथमपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में पर्यटक हेरिटेज ट्रेन से पातलपानी-कालाकुंड परिवारों और मित्रों के साथ मौज-मस्ती एवं घूमने फिरने के लिए जाते हैं। वर्षा के मौसम में पर्यटक पहाड़ियों की वादियों एवं झरनों का लुफ्त उठाते है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरे इस सफर के लिए पर्यटकों को वर्षाकाल का इंतजार रहता है।
यह ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड रेलवे स्टेशन तक चलती है, जिसके बीच में होलकरकालीन ब्रिज, झरने, पहाड़ी, सुरंग, नदी आदि निहारने को मिलते हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। पर्यटकों के पास हरीभरी वादियों की सैर करने के लिए एवं प्राकृतिक सौंदर्यकरण का लुफ्त उठाने के लिए सिर्फ तीन से चार महीने का ही समय होता है। मानसून शुरू हुए लगभग 15 बीते चुके है। जुलाई का महीना शुरू होने वाला है, तो रेलवे विभाग हेरिटेज ट्रेन का शेड्यूल कब तक जारी करेगा। क्या रेलवे विभाग को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए कोई फिक्र नहीं है।
रेल अफसरों के अनुसार इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार सी-1 व सी-2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार डी-1, डी-2 व डी-3 रहेंगे। इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेग। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर पातालपानी से चलकर दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड- पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर चलकर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर पातालपानी पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हर साल वर्षा के मौसम में हेरिटेज ट्रेन चलाई जाती है। फिलहाल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। कार्रवाई चल रही है, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा।
दो वर्ष पहले ही रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए एसी विस्टाडोम कोच लगाए हैं। इन कोच में बड़े आकार के विंडो ग्लास, ट्रेलिंग विंडो, स्नैक्स टेबल और साइड पैंट्री है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टायलेट का निर्माण भी किया गया है। कोच के बाहरी भाग को आकर्षण पीवीसी शीट से सजाया गया है। ज्यादा किराया होने से रेलवे को राजस्व भी बेहतर मिलेगा।
प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी। तब ये ट्रेन महू से कालाकुंड के बीच चलती थी। अभी यह पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलती है। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने प्रदेश सहित देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल में अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। 4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव कर दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च में इसे बंद कर दी जाती है।