Train Cancelled: वाराणसी मंडल में ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें होंगी निरस्त, देखें सूची
Train Cancelled: प्रस्तावित ब्लाक के कारण कई ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेट।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 11:22:24 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 01:33:11 PM (IST)
कई ट्रेनों को निरस्त तो कई ट्रेनों को शर्ट टर्मिनेट किया गया हैं।Train Cancelled: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर-भटनी खंड में गोरखपुर कैंट यार्ड की रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर-कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक लिया गया हैं। इस कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। कई ट्रेनों को निरस्त तो कई ट्रेनों को शर्ट टर्मिनेट किया गया हैं।
रतलाम मंडल से 13 सितंबर को उदयपुर से चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 10 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 05616 गुवाहाटी उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस, 8 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस और 11 सितंबर को भागलपुर से चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
वहीं 10 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, भटनी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। 11 सितंबर गोरखपुर से चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, भटनी जंक्शन से चलेगी तथा गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी। नौ सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस, गोरखपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा गोरखपुर से बरौनी जंकशन के मध्य निरस्त रहेगी। 10 से 13 सितंबर तक बरौनी जंक्शन से चलने वाली 19038 बरौनी जंक्शन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर से चलेगी तथा बरौनी जंक्शन से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
यात्रियों को होगी असुविधा
पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को ट्रेन निरस्त होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होने से भी यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे इसके लिए ट्रेनों की जानकारियां जारी की हैं।