Train Cancelled: ब्लाक के कारण 10 दिन निरस्त रहेगी इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस
Train Cancelled: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से आरंभ होने एवं गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 09 Jan 2024 08:40:47 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jan 2024 01:59:52 PM (IST)
ब्लाक के कारण 10 दिन निरस्त रहेगी इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस Train Cancelled: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा ब्लाक लिया गया है। इससे पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से आरंभ होने एवं गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है।
इंदौर से चलने वाली
बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिन तक नहीं चलेगी। इसके अलावा अन्य कई ट्रेनों को भी रद किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 16 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस।
- 9 से 17 जनवरी तक इंदौर से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 13 जनवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार एक्सप्रेस।
- 14 जनवरी को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 जनवरी को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालिमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जनवरी को भुज से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालिमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इंदौर-कोच्चुवेली परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण रेलवे तिरुवनंतपुरम मंडल में ब्लाक से ट्रेनें प्रभावित होंगी। 12 जनवरी को कोच्चुवेली से चलने वाली कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया कोट्टयम चलेगी।