Train Cancelled: पूर्व तटीय रेलवे में प्रस्तावित ब्लाक के कारण इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रहेगी निरस्त
Train Cancelled: इंदौर से 22 अगस्त ओर पूरी से 23 अगस्त को ट्रेन निरस्त। पुरी जोधपुर और पुरी बलसाड़ एक्सप्रेस के साथ ही पुणे जयपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 19 Aug 2023 10:18:08 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Aug 2023 10:18:08 AM (IST)
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। Train Cancelled: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें पूर्व तटीय रेलवे खुर्दारोड मंडल के भुवनेश्वर-मंचेश्वर-हरिदासपुर-धानमंडल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण निरस्त रहेगी। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी होगी।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इसमें इंदौर से चलने वाली
ट्रेन गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 22 अगस्त को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.45 बजे पुरी पहुंचती हैं। जबकि गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 23 अगस्त को निरस्त रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस जोधपुर से 26 अगस्त, गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस पुरी से 24 अगस्त, गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस वलसाड से 24 अगस्त, गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस पुरी से 27 अगस्त निरस्त रहेगी। इस दौरान यात्रियों को अपनी
यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी। पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को टिकट के पैसे
रिफंड किया जाएगा।
पुणे- जयपुर एक्सप्रेस होगी निरस्त
रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली जयपुर-पुणे एक्सप्रेस को दुर्गापुर में शार्ट टर्म किया गया हैं। यह ट्रेन 19 अगस्त से 12 सितंबर तक दुर्गापुरा-जयपुर के बीच निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12940/12939 जयपुर-पुणे-जयपुर एक्सप्रेस, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर
स्टेशन पर लाइन नं. 01 के सीसी एप्रन मरम्मत कार्य के कारण जयपुर से दुर्गापुरा के मध्य निरस्त रहेगी। पुणे से चलने वाली दुर्गापुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा दुर्गापुरा से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।