Train Cancelled List: भोपाल मंडल में ब्लाक के कारण 13 दिन निरस्त रहेगी इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस
Train Cancelled List: पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को होगी असुविधा। अन्य माध्यम से करनी होगी यात्रा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 25 Nov 2023 08:43:03 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Nov 2023 10:55:59 AM (IST)
HighLights
- रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली और गुजरने वाली 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 12 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
- पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन को जोड़ा जाना है।
- भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन के लिए 13 दिन का ब्लाक लिया जा रहा है।
Train Cancelled List: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन को जोड़ा जाना है। इसके लिए ब्लाक लिया गया है। इस कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली और गुजरने वाली 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 12 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
इंदौर से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। पहले भी इस खंड में कार्य के लिए ब्लाक लिया गया था, लेकिन दूसरे दिन ही स्थगित कर दिया गया। अब दोबारा ब्लाक लिया गया है। ट्रेन निरस्त होने से पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन के लिए 13 दिन का ब्लाक लिया जा रहा है। इसमें
इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं 5 दिसंबर को डा. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस और 6 दिसंबर को नागपुर-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
वहीं रतलाम मंडल से गुजरने वाली नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर, जयपुर-नागपुर 8 दिसंबर, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद 7 नवंबर से 8 दिसंबर, हैदराबाद-हिसार-हैदराबाद, चेन्नई-बीकानेर-चेन्नई और हिसार-तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें
इस प्रस्तावित ब्लाक के कारण एक दर्जन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इंदौर से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक वाया भोपाल-कटनी मुडवारा-न्यू कटनी जंक्शन तक चलेगी। वहीं रतलाम मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें भी भोपाल मंडल के प्रस्तावित ब्लाक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।