Train Cancelled: उत्तर भारत में भारी वर्षा के कारण लक्ष्मीबाई नगर इंदौर-देहरादून ट्रेन निरस्त
Train Cancelled: बरेली से चली बरेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया रामगंगा-कासगंज-आगरा फोर्ट से चलकर इंदौर पहुंचेगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 10:41:58 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jul 2023 11:58:08 AM (IST)
बरेली से चली बरेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया रामगंगा-कासगंज-आगरा फोर्ट से चलकर इंदौर पहुंचेगी।Train Cancelled: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर भारत में हो रही भारी वर्षा से रेल पटरियां पानी में डूब गईं। इसके चलते इस रेल रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों को निरस्त किया गया तो कई के परिचालन रूट को बदला गया है।
इसमें इंदौर से चलने वाली लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून द्विसाप्ताहिक ट्रेन बुधवार को निरस्त कर दी गई, जबकि महू-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस को 13 जुलाई को रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण निरस्त रहेगी। वहीं बरेली से चली बरेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया रामगंगा-कासगंज-आगरा फोर्ट से चलकर इंदौर पहुंचेगी।
उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनेहवाल, सहारनपुर-अंबाला एवं अंबाला-दिल्ली रेल खंड में तेज वर्षा व ट्रैक पर जलजमाव के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेनें को प्रभावित हुई। इसमें 13 जुलाई को चलने वाली मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस को मुंबई से निरस्त किया गया है। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस को 13 जुलाई को निरस्त किया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
रतलाम मंडल में 86 किमी हिस्से में बाउंड्रीवाल का निर्माण
मुंबई-दिल्ली रेल खंड की गति 160 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ाई जाना है। रतलाम मंडल के गोधरा से नागदा खंड में कर्व सीधा करने, ब्रिज को मजबूती प्रदान करने, अवरोधों को दूर करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कराया जा रहा है। गोधरा-नागदा रेल खंड में 51 करोड़ की लागत से 86 किमी ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है।