Train From Indore: महाकाल दर्शन के लिए जा रहे हैं तो ध्यान दें, उज्जैन स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव समय में बदलाव
Train From Indore: ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए किया गया ट्रेनों के समय मे बदलाव।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 13 Oct 2023 11:03:59 AM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Oct 2023 11:27:50 AM (IST)
कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आगमन, प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है।HighLights
- उज्जैन-इंदौर पैसेंजर सहित आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव समय में बदलाव किया गया हैं।
- यात्रियों को इनके अनुसार ट्रेनों से यात्रा करनी होगी।
- उज्जैन-इंदौर पैसेंजर का फतेहाबाद और अजनोद पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया हैं।
Train From Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर ट्रेनों के सतत एवं सुचारु परिचालन को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आगमन, प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। उज्जैन-इंदौर पैसेंजर सहित आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव समय में बदलाव किया गया हैं। यात्रियों को इनके अनुसार ट्रेनों से यात्रा करनी होगी। उज्जैन-इंदौर पैसेंजर का फतेहाबाद और अजनोद पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया हैं।
रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर ठहराव देने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के समय मे बदलाव किया गया हैं। रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09351 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर स्पेशल 20 अक्टूबर से उज्जैन से सुबह 6 बजे चलेगी तथा फतेहाबाद सुबह 6.32 और अजनोद 7.08 पहुंचेगी। दोनों स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव रहेगा।
![naidunia_image]()
इसके अलावा प्रयागराज से 20 अक्टूबर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन सुबह 6.40 पहुंचेगी और 10 मिनट बाद इंदौर के लिए रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 09518 उज्जैन-नागदा पैसेंजर स्पेशल 20 अक्टूबर से उज्जैन से 7 बजे के स्थान पर 7.10 बजे चलेगी।
इनका भी बदला समय
जयपुर से 21अक्टूबर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19713 जयपुर-कुर्नूल सिटी एक्सप्रेस, उज्जैन सुबह 7 बजे पहुंचेगी। गांधी नगर से 19 अक्टूबर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22468 गांधी नगर कैपिटल वाराणसी एक्सप्रेस उज्जैन सुबह 7 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 19165, 19167 अहमदाबाद दरभंगा वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 20 अक्टूबर से चलने वाली ट्रेन का 6.50 बजे उज्जैन आगमन होगा।