Train From Indore: मेमू ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए गए कोच
Train From Indore: स्टेशन पर वैष्णोदेवी जाने वाली ट्रेनों का भी शुरू हुआ ठहराव।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 12:03:14 PM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Aug 2023 12:03:14 PM (IST)
दोनों मेमो स्पेशल ट्रेनों में आठ के स्थान पर 12 कोच लगाए गए है। Train From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रतलाम मंडल से चलने वाली दाहोद-रतलाम–दाहोद एवं रतलाम-उज्जैन-रतलाम स्पेशल मेमू ट्रेन की कोच संख्या में बढ़ोतरी की गई। सामान्य ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा है। 30 अगस्त को इस सुविधा का शुभारंभ बामनिया रेलवे स्टेशन से हुआ। दोनों मेमो स्पेशल ट्रेनों में आठ के स्थान पर 12 कोच लगाए गए है। अब यह ट्रेन 12 कोच के साथ ही चलेगी। इससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।
रतलाम मंडल के बामनिया स्टेशन पर सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा दाहोद रतलाम उज्जैन स्पेशल मेमू के कोच संख्या में विस्तार एवं श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस के बामनिया स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभांरभ किया गया। माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन के बामनिया स्टेशन पर ठहराव शुरू होने से बामनिया एवम आसपास के लोगों के लिए वैष्णोदेवी के लिए सीधी सेवा तो मिली ही अन्य शहरों जैसे मुंबई, अहमदाबाद, जामनगर, हापा, गांधीधाम, दिल्ली इत्यादि के लिए भी सीधी एवम द्रुत ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के अतिरिक्त मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रतलाम स्टेशन पर भी तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा गाड़ी संख्या 12432 हजरत निज़ामुद्दीन तिरुवनन्तपुरम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रतलाम स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव का शुभारंभ संपन्न हुआ। इसके साथ ही रतलाम स्टेशन पर गाड़ी 12907/12908 हज़रत निज़ामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एवम गाड़ी संख्या 22414/22413 हज़रत निज़ामुद्दीन मडगांव एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत भी हो गई है।