Train From Indore: इंदौर-जयपुर ट्रेन को नियमित करने की मांग, जीएम को लिखा पत्र
Train From Indore: इंदौर से रतलाम, अजमेर होते हुए सप्ताह में एक दिन चलती है ट्रेन। अजमेर जाने वाले यात्रियों को भी मिलता है फायदा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 07:23:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Aug 2023 07:23:53 AM (IST)
इंदौर से रतलाम-अजमेर होते हुए जयपुर तक चलने वाली इंदौर-जयपुर ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन होता है।HighLights
- इंदौर-जयपुर ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन होता है
- इंदौर से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए इंदौर से तीन ट्रेन रवाना हाेती है
- ट्रेन में यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती है
Train From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर से रतलाम-अजमेर होते हुए जयपुर तक चलने वाली इंदौर-जयपुर ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन होता है। इसे नियमित करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। अब यात्री सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य ने पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र को पत्र लिखा है। इसमें ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए सातों दिन चलाने की मांग की गई है। इसके नियमित होने से अजमेर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
इंदौर से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए इंदौर से तीन
ट्रेन रवाना हाेती है। इसमें एक प्रतिदिन और दो साप्ताहिक ट्रेनें हैं। गाड़ी संख्या 19337, 19338 इंदौर-दिल्ली रोहीला-इंदौर ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी है। ट्रेन इंदौर से प्रत्येक रविवार को 9.20 बजे रवाना होकर 6.30 बजे अजमेर पहुंचती है। यह ट्रेन फतेहाबाद रूट से रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचती है।
वापसी में प्रत्येक साेमवार को शाम 7.40 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 8.30 बजे इंदौर पहुंचती है। यात्री सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों की लंबी वेटिंग को देखते हुए इसको नियमित करने के लिए पश्चिम रेलवे के जीएम को पत्र लिखा है।
Train From Indore: अजमेर जाने वाले यात्रियों को फायदा
इंदौर से अजमेर-जयपुर होते हुए दिल्ली रोहीला तक जाने इस ट्रेन में अजमेर और दिल्ली के यात्री भी बड़ी संख्या में जाते हैं। अजमेर शरीफ और पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन सबसे बेहतर विकल्प है। इंदौर से ट्रेन रात को रवाना होती है और तड़के 4.25 बजे अजमेर छोड़ देती है। इससे यात्रियों को दर्शन करने में सुविधा रहती है।
Train From Indore: कोटा रूट से चलती है दो ट्रेन
इंदौर-जयपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस सप्ताह में सातों दिन संचालित होती है। इसके अलावा इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है। ये दोनों ट्रेनें उज्जैन, नागदा, काेटा होते हुए जयपुर पहुंचती हैं, जबकि इंदौर-दिल्ली रोहीला रतलाम, अजमेर होते हुए चलती है। रात्रिकालीन ट्रेन होने से भी यात्रियों को सुविधा रहती है।