नवीन यादव, इंदौर नईदुनिया। इंदौर शहर के पास स्थित राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेन को 2 मिनट का स्टॉपेज दिए जाने की रहवासियों की मांग को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संदर्भ में रेलवे अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। सांसद शंकर लालवानी पिछले दिनों इस संदर्भ में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस और ध्यान देने के लिए कहा था। अब गोयल ने सांसद को एक पत्र लिखकर जवाब दिया है। मंत्री गोयल ने लिखा है कि राजेंद्र नगर स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बनाने के लिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। अब संभावना है कि जल्द ही महू से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को राजेंद्र नगर स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज दिया जा सकेगा। जिससे वहां के रहवासियों को ट्रेन पकड़ने के लिए महू या इंदौर नहीं आना पड़ेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में महू से प्रारंभ होने वाली लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन का राजेंद्र नगर स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है। राजेंद्र नगर स्टेशन को विकसित हुए चार वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। इस विकास के बाद उम्मीद थी कि इंदौर के पश्चिम-दक्षिण क्षेत्र के लाखों रहवासियों को राजेंद्र नगर स्टेशन के विकास का फायदा मिलेगा। लेकिन रेलवे ने इस बारे में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया, जिसके लिए रहवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि इंदौर व अजमेर ट्रेन फिर महू से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का सिर्फ दो मिनट का स्टॉपेज राजेंद्र नगर में कर दिया जाएगा तो इसका लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। इससे न सिर्फ इस क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तय करके इंदौर स्टेशन पहुंचने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी पड़ेगी बल्कि इंदौर स्टेशन पर यात्रियों का दबाव भी कम होगा।