Trains Affected: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित
Trains Affected: परिवर्तित मार्ग से होगा ट्रेनों का संचालन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 22 Mar 2023 01:47:31 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Mar 2023 01:47:31 PM (IST)

Trains Affected: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में कटनी-सिंगरौली खंड में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कारण से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से गुजारा जाएगा। ब्लाक हटने तक यह सभी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलती रहेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में कटनी-सिंगरौली खंड के निवास रोड-भरसेडी-सूरसराईघाट झारा-सरई ग्राम स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। इस कारण से गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस अहमदाबाद से 22 मार्च को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा-छिवकी प्रयागराज-प. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड जाएगी। यह ट्रेन सिंगरौली, चोपन, नगर उंटारी स्टेशन नहीं जाएगी।
गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता से 25 मार्च को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-छिवकी प्रयागराज-कटनी मुडवारा जाएगी ।यह ट्रेन नगर उंटारी, चोपन, सिंगरौली स्टेशन नहीं जाएगी।
गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता मदार जं एक्सप्रेस, कोलकाता से 23 मार्च को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-छिवकी प्रयागराज-कटनी मुडवारा जाएगी। यह ट्रेन रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली एवं ब्योहारी स्टेशन नहीं जाएगी।