इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Trains From Indore इंदौर रेलवे स्टेशन पर रविवार को दिल्ली रवाना से पहले निजामुद्दीन एक्सप्रेस के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान पांच से छह लड़के-लड़कियों का तापमान 99.6 डिग्री से अधिक आया। ऐसे में उन्हें आधा घंटा स्टेशन परिसर में ही बैठाए रखा। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्रकुमार जयंत के मुताबिक बाद में इनका दोबारा तापमान जांचा गया और उसके बाद इन्हें ट्रेन में बैठने दिया गया।
पांच माह बाद रविवार को सुबह 11ः30 बजे दिल्ली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन पर यात्रियों को लेकर पहुंची। इसके बाद शाम 4ः35 बजे यह इंदौर स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म से 470 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई। इसके पूर्व यह ट्रेन इंदौर से 22 मार्च को दिल्ली गई थी। इंदौर स्टेशन से चलने वाली यह तीसरी विशेष ट्रेन है। कोरोना के कारण अभी इंदौर से दिल्ली जाने वालों की संख्या कम है। इस वजह से आम दिनों में जहां इस ट्रेन की सीटें फुल रहती थीं, वहीं रविवार को 780 सीटें ही बुक थीं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एक नंबर प्लेटफॉर्म से प्रवेश दिया गया। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट स्कैनिंग के बाद उन्हें चार नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में बैठाया गया।
यात्रियों की सुविधा के लिए चार नंबर प्लेटफॉर्म पर कैफेटेरिया व ट्रॉली शुरू
यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार पर कैफेटेरिया और स्टॉल शुरू कर दिए गए हैं। इसके अलावा चार ट्रॉलियों को भी अनुमति दी गई है। इनसे लोगों को नाश्ते व खाने-पीने की चीजें मिल रही हैं। हालांकि यात्री फिलहाल इन स्टॉल व ट्रॉलियों से चीजें लेने से बच रहे हैं। अधिकांश यात्री तो घर से ही भोजन-पानी का इंतजाम कर ट्रेन में बैठ रहे हैं।