Truck Driver Strike: दिल्ली से मिले आश्वासन के बाद इंदौर में वाहनों पर लौटे ड्राइवर
Truck Driver Strike: जानकारी नहीं होने से बस स्टैंड पर कम संख्या में पहुंचे यात्री। सरवटे बस स्टैंड से सुबह 100 बस चलती है, यात्री नहीं होने से 12 बसें हुई रवाना।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 03 Jan 2024 10:24:06 AM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Jan 2024 12:46:25 PM (IST)
दिल्ली से मिले आश्वासन के बाद इंदौर में वाहनों पर लौटे ड्राइवरHighLights
- हिट एंड रन कानून के विरोध में नए साल की एक तारीख से शुरू हुआ ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली से मिले आश्वासन के बाद खत्म हो गया।
- सिटी और आई बस का पूरी क्षमता से शुरू हुआ संचालन।
- शहर के सभी बस स्टैंड से सुबह अन्य शहरों के लिए रवाना हुई, लेकिन जानकारी नहीं होने से सुबह यात्री नहीं पहुंचे।
Truck Driver Strike: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हिट एंड रन कानून के विरोध में नए साल की एक तारीख से शुरू हुआ ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली से मिले आश्वासन के बाद खत्म हो गया। बुधवार को ड्राइवर वाहनों पर लोट आए। शहर के सभी बस स्टैंड से सुबह अन्य शहरों के लिए रवाना हुई, लेकिन जानकारी नहीं होने से सुबह यात्री नहीं पहुंचे।
यात्रियों के नहीं आने के कारण सुबह संचालित होने वाली बसों को रवाना नहीं किया गया। सुबह 12 बजे बाद धीरे-धीरे लोग बस स्टैंड पहुंचने लगे। शाम तक लोगों की आवाजाही सामान्य होने का अनुमान है।
बस-ट्रक चालक-परिचालकों की
हड़ताल समाप्त होने के बाद सुबह बसों का संचालन शुरू हुआ। सरवटे बस स्टैंड पर ड्राइवर बस संचालन के लिए पहुंच गए थे, लेकिन यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर रही। यही हाल गंगवाल और नवलखा बस स्टैंड का रहा। शहर में बुधवार से
सिटी बस और आई बसों का संचालन भी पूरी क्षमता से शुरू हुआ।सभी रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया गया। वहीं 49 आईबसों को भी संचालित किया गया। हड़ताल खत्म होने से लोगों की कठनाई भी कम हुई। कामकाज और शिक्षा के लिए आने-जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हुई।
इन रूटों पर रवाना हुई बसें
दो दिन की हड़ताल के बाद बुधवार को इंदौर से भोपाल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, उज्जैन और देवास जैसे रूटों पर बसों का नियमित संचालन शुरू हुआ।हालाकि सुबह कम संख्या में बसों का संचालन किया गया। यात्रियों की संख्या कम होने से सुबह की कई बसें रवाना नहीं हुई। दो दिन से बसें बंद है, ऐसे में बुधवार से बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए पहुंच सकते है।
लोडिंग और अनलोडिंग होगी शुरू
इंदौर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद ड्रायवरों वाहनों पर लोट आए है। दो दिन से बंद ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग आज से शुरू हाेगी। शहर से अन्य शहरों तक माल का आवागमन होने से जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं होगी। सभी ड्राइवरों तक आल इडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक में हुए निर्णय से अवगत कराया दिया गया है।