इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Cyber Crime Indore। कोरोना के बाद से आॅनलाइन शाॅपिंग का चलन बढ़ा है। लोग वेबसाइट से सामान खरीद रहे हैं और अपनी गोपनीय जानकारी शेयर कर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। इस बार ऑनलाइन बिके समान को बदलने और रुपये वापस करने के नाम पर एक मैसेज भेजकर मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद मोबाइल से बैंक खाते की डिटेल लेकर 90 हजार से अधिक राशि निकाल ली है। इसी तरह एक अन्य मामले में ओएलएक्स वेबसाइट में फर्जी सैनिक ने सेकंड हैंड कार बेचने के नाम पर एलआइसी एजेंट को ठग लिया।
लिंक भेजकर मोबाइल हैक किया, फिर खाता खाली
ऋषिराज कॉलोनी निवासी भूपेंद्र देवके पंचायत विभाग के लेखा शाखा में कार्यरत है। 25 दिसंबर 2020 को उन्होंने क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए एक टीशर्ट मंगाया और 999 रुपए भुगतान किया। उनका सामान घर पहुंचा, तो उसमें टीशर्ट नहीं था, बल्कि एक शर्ट रखी थी। इसे वापस करने के लिए उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर में बात की और शर्ट वापस भेज दी। इसके बाद उन्होंने रुपये वापस मांगे।
इस पर कस्टमर केयर वाले ने उसके मोबाइल में एक मैसेज भेजा और कहा कि उस मैसेज को वापस भेजना है। इसके बाद उनके खाते में रुपये वापस आ जाएंगे। इसके थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल में मैसेज आया। मैसेज में एक वेबसाइट का लिंक था। इस मैसेज को भूपेंद्र ने कस्टमर केयर वाले को फाॅरवर्ड कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद उसके बैंक खाते से राशि कटने लगी। राशि आहरण होने पर भूपेंद्र के मोबाइल पर एक मैसेज आया। इससे पहले की वह कुछ कर पाते, उनके बैंक खाते से चार बार में 99 हजार 995 रुपये का आहरण हो गया। इसके बाद आजाद नगर पुलिस थाने में शिकायत की। वहां से उन्हे क्राइम ब्रांच भेज दिया। पुलिस ने शिकायत लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आॅनलाइन खरीदी में यह रखें सावधानी
- ऑनलाइन खरीदी करते समय कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ले लें।
- ओएलएक्स के जरिए किसी भी तरह की खरीदी करने से पहले सामान और बेचने वाले की प्रत्यक्ष पहचान कर लें।
- ई-मेल या मोबाइल में आने वाले अंजान मैसेज व लिंक पर तत्काल न जाएं।
- बैंक खातों से राशि आहरण होने पर तत्काल खाता बंद कराए और पुलिस को सूचना दें।