इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime News Indore । जूनी इंदौर थाना पुलिस ने सोमवार रात अड़ीबाजी के आरोप में मनीष और ऋषिराज को गिरफ्तार कर लिया। उन पर दुकानदार यश भाटिया ने अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज करवाया था। घटना से नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा मचा दिया। पुलिस पर झूठा केस बनाने का आरोप लगाया।
टीआइ आरएनएस भदौरिया के मुताबिक खातीवाला टैंक निवासी यश पुत्र राजेंद्र भाटिया की खातीवाला टैंक में भाटिया मोबाइल के नाम से मोबाइल शॉप है। आरोप है कि सोमवार रात करीब नौ बजे आरोपित मनीष निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग, ऋषिराज निवासी राजेंद्र नगर, आकाश निवासी बीके हरिजन कालोनी और अंकित निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग धमकाकर मोबाइल ले गए।
पुलिस ने देर रात चारों पर प्रकरण दर्ज किया और मनीष निरगुड़े और ऋषिराज को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर को बजरंग दल के धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप सोनी साथियों के साथ थाने पहुंचे और खूब नारेबाजी की। सोनी के मुताबिक पुलिस ने झूठा केस बनाया है। मनीष का आकाश से 10 हजार रुपये का लेनदेन था। रुपये न चुकाने पर वह भाटिया मोबाइल शाप पर लेकर गया और यश से मोबाइल दिलवाया। सीसीटीवी फुटेज में भी मोबाइल खरीदते हुए स्पष्ट दिख रहे है।
दुकानदार मोबाइल थैली में रख कर देते हुए भी दिखा है। पुलिस ने बगैर तस्दीक किए केस दर्ज कर लिया। मुख्य आरोपित आकाश तो अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ। अफसरों ने जांच का आश्वासन दिया और भीड़ को रवाना किया। दोपहर को पुलिस ने मनीष और ऋषिराज को कोर्ट पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एबीवीपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट
उधर तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सिपाही अंकित भदौरिया पर पदाधिकारी से मारपीट का आरोप लगाया। एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी ने सिपाही को एसपी कार्यालय अचैट कर दिया है। बताया जाता है पुलिस तेजाजीनगर में चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर निकले एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी रोक ली और विवाद की स्थिति बन गई।