इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कनाड़िया, बिचौली मर्दाना, टिगरिया राव और सुपर कारिडोर क्षेत्र की पौने दो सौ हेक्टेयर जमीन पर दो नई स्कीमों को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है। योजना 9 व 10 की प्लानिंग के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों नई स्कीमों के ले आउट प्लान बनाने के बाद दावे-आपत्तियों को बुलाकर इंदौर विकास प्राधिकरण निराकरण करेगा और फिर अंतिम रूप से योजनाओं को मंजूरी के लिए फिर सरकार को भेजा जाएगा। नए लैंडपूलिंग एक्ट के तहत सालभर में यह प्रक्रिया शुरू कर ली जाएगी। मौके पर निर्माण कार्य होने लगेंगे।
प्राधिकरण अब अपने लैंडबैंक को विस्तार देने के लिए तेजी से काम कर रहा है। पांच नई योजनाओं को अंतिम मंजूरी के लिए पिछले दिनों भेजा गया और शहर के लिए स्कीम-9 और स्कीम-10 की सैद्धांतिक मंजूरी भी इंदौर विकास प्राधिकरण को मिल चुकी है। स्कीम-9 में कनाड़िया, बिचौली हप्सी औरर टिगरिया राव की 261.178 हेक्टेयर जमीन शामिल है। उसका भूउपयोग आवासीय है, जबकि स्कीम-10 सुपर कारिडोर क्षेत्र में 24.234 हेक्टेयर में आकार लेगी। अब नगर तथा ग्राम निवेश की धारा 50 (11) में योजना का प्रकाशन होगा। फिर उसका ले आउट-नक्शे मंजूर होंगे। इसके बाद योजनाओं को अंतिम रूप से मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।
अप्रैल से शुरू होंगे निर्माण कार्य - प्राधिकरण ने पांच नई योजनाओं को अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि 15 अप्रैल तक मंजूरी मिल जाएगी और प्राधिकरण मास्टर प्लान के तहत नई स्कीमों में पहले चौड़ी सड़कों का निर्माण करेगा। इसके बाद ड्रेनेज, पेजयल व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।
स्टार चौराहे पर नर्मदा जल वितरण लाइन में लीकेज
इंदौर। स्टार चौराहे पर सोमवार सुबह नर्मदा लाइन में लीकेज होने से काफी पानी बह गया। यह लाइन साईंकृपा पानी की टंकी से जुड़ी हुई है। लीकेज जल वितरण लाइन में प्रेशर अधिक होने से हुआ। नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम ने क्षेत्र के वाल्व बंद करवाए। शाम तक लीकेज सुधार दिया गया। मंगलवार को क्षेत्र में जलप्रदाय सामान्य हो सकेगा। कुछ दिन पहले भी स्टार चौराहे के पास पानी की टंकी को भरने वाली नर्मदा की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हुआ था।