Indore Local Sports इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उज्जैन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60वीं अंतर जिला बैडमिंटन स्पर्धा में आठ बार के विजेता धार को 3-1 से हराकर अंतर जिला टीम इवेंट के खिताब अपने नाम किया।
75वीं राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा के तीसरे दिन के मुकाबले के नतीजे इस प्रकार है-
मिश्रित युगल पात्रता मुकाबले में कनिष्क शर्मा व स्वाति सोलंकी ने अनस शेख व कीर्ति प्रसाद को, अनिकेत परदेसी सृष्टि गुप्ता ने दीपक वर्मा ऐश्वर्या श्रीवास्तव को वत्सल सोमण गौरी चित्तेय ने गौरव राय ओनशी रावत को यशपाल यादव रोहिणी बिलावर ने राहुल रजक शिवानी महतो को हराकर आखिरी राउंड में प्रवेश किया। महिला एकल में विधि देशवाली ने तनुश्री चौहान को कार्णिक गोस्वामी ने नेहल वरीय को नौदिता गुप्ता ने फौज़िया खान को गरिमा सप्रे ने निकिता गोस्वामी अनन्या शर्मा ने देवीणा गुप्ता कोमाही पवार ने अदिति बाम, प्राणिका होलकर ने जूही चौधरी, शिवानी चौधरी ने सौम्य श्रीवास्तव को हराकर आखिरी दौर में प्रवेश किया।
पुरुष एकल में मंत्र सोनेजा ने योगेश गौर , वैभव जड़िया ने कारण यादव , प्रज्वल मालाकार ने विनय शर्मा, शिवांश गुर्जर ने अर्णव गुप्ता, शिशिर द्विवेदी ने अनिकेत यादव , भुवन कोटिकला ने चिराग खान, संयम गुप्ता ने सिद्धार्थ सिंह, अक्षत शर्मा ने हर्ष मुकाती, ऋषभ राठौड़ ने जयंत शर्मा , रोबिन राजपाल ने आदित्य सिंह, गौरव परमार ने अक्षय पांचाल , जयंत सिसोदिया ने अमन पटेल, अवदेश जाट ने नैवद्य तोडे अथर्व टारे ने ऋषिक वर्मा , अभिमन्यु द्विवेदी ने पुष्पेंद्र सूजन, वत्सल सोमण ने आरुष सुपेकर को हराकर आखिरी दौर में प्रवेश किया।
पात्रता चक्र के आखरी राउंड के मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार है-
पुरुष एकल में संयम गुप्ता ने जयंत सिसोदिया को, मंत्र सोनेजा ने वैभव जड़िया को प्रज्वल मालाकार ने अक्षत शर्मा को ऋषभ राठौर ने शिवांश गुर्जर को गौरव परमार ने भुवन कोटिकला को अवदेश जाट ने अथर्व टारे को वत्सल सोमण ने अभिमन्यु द्विवेदी को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई। महिला एकल में नौदिता गुप्त ने गरिमा सप्रे को माही पवार ने अनन्य शर्मा को विदिहि देशवाली ने कार्णिक शर्मा को प्राणिका होलकर ने शिवानी चौधरी को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई। पुरुष युगल के पात्रता के फाइनल राउंड में अवदेश जाट और भुवन कोटिकला ने अनुज काले जयंत शर्मा को , उदय मुकाती कनिष्क शर्मा ने गौरव परमार ऐश्वर्य यादव को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई।
मिश्रित युगल फाइनल राउंड में कनिष्क शर्मा स्वाति सोलंकी ने अनिकेत परदेसी सृष्टि गुप्ता को, यशपाल यादव रोहिणी बिलावर ने वत्सल सोमण गौरी चित्ते को हराकर मुख्य चक्र में जगह बनाई। महिला युगल में शिवानी चौधरी खुशी सेन ने आस्था शर्मा कृति तिवारी को विधी देशवाली माही पवार ने प्राणिका होलकर ओनशी रावत को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई। इससे पहले खिलाड़ियों ने ध्वजारोहण कर देश के वीरों को नमन किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चौघुले, स्पर्धा के मुख्य आयोजक मल्हारी काले मौजूद थे।