DAVV Results Indore: साफ्टवेयर में विश्वविद्यालय ने दोबारा चार हजार विद्यार्थियों के नंबर किए अपलोड, दस दिन में घोषित होंगे परिणाम
DAVV Results Indore: डेढ़ दर्जन से ज्यादा रुके रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। 25 जून तक डेडलाइन रखी गई है
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 15 Jun 2021 08:37:01 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jun 2021 08:37:01 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि DAVV Results Indore। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सेंटर का सर्वर ठीक हो गया है। यहां तक रिजल्ट का सॉफ्टवेयर भी अपडेट कर दिया है। वैसे इन दिनों दोबारा विद्यार्थियों के नंबर सॉफ्टवेयर में चढ़ाने का काम चल रहा है, जो अगले तीन दिनों में काम पूरा करने की बात कहीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि अगले दस दिनों के भीतर विभिन्न परीक्षा परिणामों में घोषित होंगे।
मार्च में एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी, बीकामएलएलबी, बीबीएएलएलबी की आनलाइन और बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड की ओपन बुक पद्धति से परीक्षा हुई। रिजल्ट भी विश्वविद्यालय ने तैयार कर दिया था। कम्प्यूटर सेंटर ने विद्यार्थियों के नंबर भी सॉफ्टवेयर में चढ़ा दिए थे। मगर अप्रैल में लाकडाउन लगा। इस बीच विश्वविद्यालय में काम बंद रहा। एक जून को अनलाक होने के बाद विश्वविद्यालय ने पुराने रिजल्ट जारी करने का विचार किया। अधिकारियों ने कम्प्यूटर सेंटर का सर्वर बिगड़ने की बात कहीं।
साथ ही तीन साल पुराने सॉफ्टवेयर में भी गड़बड़ी के बारे में बताया। इस बीच विद्यार्थियों का डाटा करप्ट हो गया। आइटी विशेषज्ञों ने पहले सर्वर ठीक किया और बाद में सॉफ्टवेयर को अपडेट किया। 10 जून से विश्वविद्यालय ने फिर से विद्यार्थियों के नंबर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक 90 फीसद डाटा सॉफ्टवेयर में फीड हो चुका है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा रुके रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। 25 जून तक डेडलाइन रखी गई है।