University Grant Commission: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अब एक ही समय में मैनेजमेंट के साथ जर्नलिज्म की डिग्री या डिप्लोमा भी किया जा सकेगा। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) यानि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ज्वॉइंट डिग्री प्रोग्राम का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। यूजीसी के सचिव डॉ. रजनीश जैन के मुताबिक इसका प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय में भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद एक डिग्री नियमित, वहीं दूसरी डिग्री-डिप्लोमा डिस्टेंस एजुकेशन व ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे। फिलहाल मंत्रालय में अगले सप्ताह बैठक होना है।
यूजीसी ने विशेषज्ञों की कमेटी भी बनाई है। कई राज्यों के विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के बीच सर्वे किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी क्षमतानुसार एक समय में दो अलग-अलग कोर्स करने की इच्छा जताई। विद्यार्थियों का तर्क यह था कि ऐसी सुविधा होने से उनका समय बचेगा, जबकि नौकरीपेशा का मानना था कि उन्हें नौकरी में प्रमोशन आसानी से मिल सकेगा। कमेटी ने ब्लू प्रिंट में सुझाव दिया कि एक नियमित डिग्री होना अनिवार्य है जबकि दूसरा कोर्स ओपन-डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में करना होगा। दोनों डिग्री एक ही विश्वविद्यालय से की जा सकती है या दोनों अलग-अलग, यह तय होना बाकी है।
अभी गुपचुप तरीके से करते हैं दो डिग्री
अभी हजारों विद्यार्थी गुपचुप तरीके से दो अलग-अलग संस्थानों से डिग्री करते हैं, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं कर पाते हैं, क्योंकि नौकरी के दौरान इसका पता चलने पर दो डिग्री निरस्त हो सकती है या फिर प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। कारण यह है कि अभी इसे लेकर कोई नियम-कानून नहीं है। यही वजह है कि विद्यार्थी दो डिग्री-डिप्लोमा जरूर करते हैं मगर बताते नहीं हैं। नौकरी की जरूरत के मुताबिक वे अपनी डिग्री का इस्तेमाल करते हैं।
विश्वविद्यालय शुरू कर रहा ऑनलाइन कोर्स
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन और दीनदयाल उपाध्याय केंद्र को सत्र 2020-21 में करीब डेढ़ दर्जन कोर्स की मंजूरी मिली है। इनमें बीकॉम, बीएससी, बीए, बीबीए, बीवॉक, मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस व आइटी समेत डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।