Unlock Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना के घटते संक्रमण के बीच शहर में जिम खोलने की अनुमति दो दिन पूर्व मिल गई थी, लेकिन आधिकारिक रूप से सोमवार से शहर के जिम खुलेंगे। करीब ढ़ाई माह बाद जिम खुल रहे हैं। शासन के साथ इंदौर जिम एसोसिएशन ने भी सख्त नियम बनाएं हैं।
इंदौर जिम एसोसिएशन के सचिव मनीष आर्य ने बताया कि 26 मार्च से जिम बंद हैं। शनिवार को देर से आदेश प्राप्त हुआ और रविवार को लाकडाउन होने से सोमवार से जिम प्रारंभ होंगे। संगठन ने तय किया है कि 65 से ज्यादा और 10 से कम उम्र के साथ गर्भवती महिला को अनुमति नहीं देंगे। इसके अलावा अन्य कोई गंभीर बीमारी होने पर भी अनुमति नहीं है।लोगों की भीड़ न हो, इसके लिए छोटी-छोटी बैच बनाई जा रही है।
संगठन के अध्यक्ष सुनील रामचंदानी ने बताया कि हम कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। भीड़ इकट्ठा न हो, इसका खास ध्यान रख रहे हैं। सैनिटाइजर के साथ पसीना पोछने के लिए नैपकिन अनिवार्य कर दिए हैं। अब लोग भी जागरूक हुए हैं। टीका लगवाने वाले लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं। टीकाकरण का शिविर लगाएंगे।
भारतीय बॉडीबिल्डिंग संगठन के कोषाध्यक्ष अतीन तिवारी ने बताया कि सभी का तापमान जांचने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कोरोनाकाल में लोग सेहत के प्रति जागरूक हुए हैं, यह अच्छा संकेत है। जिम खुलने से व्यक्ति स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाएंगे।
क्लबों में सख्त नियम :
स्थानीय अभय प्रशाल क्लब के ट्रस्टी ओम सोनी ने बताया कि हम 16 जून से जिम खोलेंगे। पूरा जिम सैनिटाइज किया है। आधी क्षमता से ही चालू करेंगे। टीकाकरण का प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अखिल भारतीय टेनिस संगठन के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि इंदौर टेनिस क्लब कम समय के लिए क्लब खोला जा रहा है। सीमित संख्या में प्रवेश मिलेगा। यशवंत क्लब के अध्यक्ष पम्मी छाबड़ा ने बताया कि हमारा क्लब परिवार बहुत बड़ा है और 50 फीसद क्षमता के अनुसार किसी को रोकना संभव नहीं है। इसलिए अभी क्लब में जिम प्रारंभ नहीं कर रहे हैं।