Vande Bharat Train in MP: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। जनवरी में इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहर वासियों को भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे सकते हैं। प्रधानमंत्री खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अब तक शुरू हुई सभी वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने ही हरी झंडी दिखाई है। इस ट्रेन के लिए पिटलाइन को अपडेट किया जा रहा है। संभव है कि ट्रेन इंदौर से जयपुर या जबलपुर के लिए शुरू होगी।
मंडल के रेल अधिकारी अभी इस संबध में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से मिले निर्देश के बाद इस ट्रेन को शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं रेलवे बोर्ड पैंसेजर एमिनिटिज कमेटी के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी ने बताया कि इस ट्रेन को लेकर तैयारियां पूरी हैं। यह कहा जा सकता है कि अगले सप्ताह से इंदौर स्टेशन इस बहुप्रतिक्षित ट्रेन के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।
वहीं सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि अब तक शुरू हुई हर वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही हरी झंडी दिखाई है। हमारा प्रयास है कि इंदौर आ रहे प्रधानमंत्री इसे शुरू करें। इस संबंध में मंत्रालय में चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 9 जनवरी को इंदौर में रहेंगे। इसी दिन इसे शुरू करवाने का प्रयास रहेगा। रेलवे जानकारों के अनुसार जबलपुर से भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर के लिए चलेगी। यह ट्रेन भोपाल को भी जोड़ देगी। इस ट्रेन को भी जल्द शुरू करने की तैयारी है। जिससे मध्य प्रदेश के तीन शहर इससे जुड़ जाएंगे।
अभी चार ट्रेन चलती है इंदौर जयपुर के बीच
जानकारी के अनुसार अभी इंदौर से जयपुर के लिए चार ट्रेन चलती है। ट्रेन नंबर 12973 इंदौर-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, 12465 इंदौर जोधपुर सुपर स्पेशल, 19337 इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस और 59307 इंदौर अजमेर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन है। इन ट्रेनों में इंदौर-जयपुर ट्रेन सबसे कम 9 घंटे 25 मिनट का समय लेती है। वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 50 मिनट में यह सफर पूरा कर लेगी।