Vande Bharat Train: कम होगा इंदौर-भोपाल वंदे भारत का किराया, इसी माह घोषणा संभव
Vande Bharat Train: शुरुआत से ही ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम, पश्चिम रेलवे कर रहा किराए का आंकलन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 11:24:32 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jul 2023 11:31:47 AM (IST)
28 जुलाई को ट्रेन को एक माह पूरा होने पर 20 से 25 प्रतिशत किराये में कमी की जा सकती हैं।    Vande Bharat Train: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए, इसके किराए में 25 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। इसका फायदा इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को भी मिलेगा। ट्रेन की शुरुआत से ही ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन में दोनों तरफ से सौ से सवा सौ यात्री ही सफर कर रहे हैं, जबकि इसकी क्षमता साढ़े पांच सौ यात्रियों की हैं।  
        इसका किराया कम होने से यात्रियों की संख्या दोनों तरफ से बढ़ेगी। हालांकि रेल मंत्रालय ने किराये में छूट देने के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पश्चिम रेलवे अभी किराए की कटौती पर मंथन कर रहा है। 28 जुलाई को ट्रेन को एक माह पूरा होने पर 20 से 25 प्रतिशत किराये में कमी की जा सकती हैं।  
       
      वंदे भारत ट्रेनो में पर्याप्त यात्री मिल सके इसके लिए रेल मंत्रालय ने ट्रेनों का किराया कम करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का किराया मंगलवार तक कम नहीं हुआ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर सोमवार रात तक मंगलवार को जाने वाली वंदे भारत में इंदौर से भोपाल एसी चेयरकार का किराया 810 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1510 रुपये दर्शाया जा रहा था।  
        वापसी में सोमवार को भोपाल से इंदौर आने वाली वंदे भारत का किराया एसी चेयरकार में 910 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 1600 रुपये ही था। इस तरह दोनों दिशाओं में रेलवे पहले से तय दरों पर ही यात्रियों से किराया वसूल रहा है।  
       
     दोनों तरफ ट्रेन खाली 
      इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत में दोनों तरफ से 30 प्रतिशत सीटें भी नहीं भर पा रही हैं। अभी इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को शुरू हुए एक महीना नहीं हुआ है। ट्रेन की शुरुआत से ही किराया कम करने की मांग की जा रही हैं। अब रेलवे ने किराया कम करने के निर्देश दिए हैं। संभव है कि 28 जुलाई के बाद यात्रियों को घटे हुए किराए का लाभ मिले। घटा हुआ किराया तय करने का अधिकार संबंधित जोन को सौंपा गया है।