Indore to Ujjain Metro: इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी सुपरफास्ट वंदे मेट्रो ट्रेन, एक घंटे से भी कम लगेगा समय
सिंहस्थ 2028 के लिए इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर के बीच वंदे मेट्रो रेल चलाने की योजना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन तकनीकी सलाह दे रहा है। इस मेट्रो से इंदौर से उज्जैन तक का समय 1 घंटे से कम होगा, जो सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधा जनक होगा।
Publish Date: Tue, 30 Jul 2024 10:40:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Jul 2024 10:40:22 PM (IST)
उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड से लवकुश चौराहा इंदौर को जोड़ने के लिए डीपीआरHighLights
- इंदौर-उज्जैन के बीच चल सकती है वंदे मेट्रो रेल
- मुख्यमंत्री मोहन यादव की है महत्वकांक्षी योजना
- सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए होगी सुविधा
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए इंदौर उज्जैन और पीथमपुर के बीच राज्य सरकार वंदे मेट्रो रेल चलाएगी। कुल 84 किलोमीटर के साथ दो कारिडोर इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर में वंदे मेट्रो रेल की सुविधा के लिए तकनीकी सलाह देने का कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है।
सीएम का मेट्रो रेल चलाने का निर्णय
सिंहस्थ की दृष्टि से मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने यह मेट्रो रेल चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस संबंध में पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर लाइन के प्रथम चरण के रूप में श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड से लवकुश चौराहा इंदौर को जोड़ने के लिए डीपीआर बनाने का कार्य भी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा।
वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से लाभ
इस संबंध में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने पत्र जारी किया है। सिंहस्थ तक यह प्रोजेक्ट धरातल पर आकार लेता है तो वंदे मेट्रो ट्रेन में इंदौर से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
- वंदे मेट्रो से 1 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा इंदौर से उज्जैन।
- सिंहस्थ के दौरान उज्जैन शहर में अनुमानित 14 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेगे।
- इंदौर से उज्जैन जाने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा होगा।
- वंदे मेट्रो ट्रेन इंदौर से उज्जैन जाने वालों के लिए बेहतर विकल्प होगी।