Indore Court News: फीनिक्स टाउनशिप मामले में पीड़ित आज भी कर सकते हैं शिकायत
Indore Court News: हाई कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी आज भी करेगी बैठक।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 17 May 2023 08:14:16 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 May 2023 08:14:16 AM (IST)

Indore Court News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भूमाफिया चंपू अजमेरा और उसके परिवार की कारस्तानी से पीड़ित व्यक्ति फीनिक्स टाउनशिप मामले में बुधवार को भी हाई पावर कमेटी के सामने शिकायत दर्ज करा सकता है। कमेटी गुरुवार तक फीनिक्स टाउनशिप मामले में शिकायतें सुनेंगी। इसके बाद 19 मई से सेटेलाइट हिल्स मामले में शिकायतों पर सुनवाई शुरू होगी। मामले में 21 जून को हाई कोर्ट में सुनवाई होना है। इसके पहले कमेटी को शिकायतों पर सभी पक्षकारों का पक्ष सुनकर अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपना है।
6 प्रतियों में ले रहे हैं शिकायत
कमेटी पीड़ितों से 6 प्रतियों में शिकायत और दस्तावेज ले रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि शिकायत और दस्तावेज की एक प्रति आरोपित को हाथोंहाथ उपलब्ध करवा दी जाए ताकि समय बच सके और आरोपित शिकायत पर अपना पक्ष मौके पर ही रख सके।
आशंका से ज्यादा मिल रही शिकायतें
भूमाफिया का दावा था कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने बहुत से मामलों में सेटलमेंट कर लिया है, लेकिन अब तक मिली शिकायतों से ऐसा लग नहीं रहा। कमेटी को कालिंदी गोल्ड में 55 शिकायतें मिलने की आशंका था लेकिन इससे ज्यादा शिकायतें पहुंचीं। फीनिक्स टाउनशिप मामले में भी ऐसा ही है। कमेटी की जितनी शिकायतें मिलने की उम्मीद थीं उससे ज्यादा तो पहले दो दिन में पहुंच चुकी हैं, जबकि सुनवाई के दो दिन बाकी हैं।
अपनों को भी नहीं छोड़ा
सुनवाई के दौरान यह बात भी सामने आई है कि भूमाफिया ने अपनों के साथ धोखाधड़ी करने में भी किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती। चंपू ने तो अपनी ही मौसी को रसीद पर प्लाट बेच दिए। वहीं मंगलवार की सुनवाई में होलकर विज्ञान महाविद्यालय के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर भी शिकायत करने पहुंचे थे। चंपू ने वर्ष 2009 में दो प्लाट बेचे थे लेकिन उन्हें अाज तक न पैसा मिला न प्लाट।