VIP Number Auction: साल की पहली नीलामी में बिके वाहनों के 32 वीआइपी नंबर
VIP Number Auction: गुरुवार शाम पांच बजे घोषित हुए विजेता, किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं थे। बेस कीमत पर बिके सभी नंबर। ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Thu, 05 Jan 2023 07:09:41 PM (IST)Updated Date: Thu, 05 Jan 2023 07:09:41 PM (IST)

VIP Number Auction: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली वाहनों की वीआइपी नंबरों की नीलामी गुरुवार को खत्म हुई। साल की इस पहली नीलामी में कुल 32 नंबर बिके हैं। किसी भी नंबर पर दूसरा दावेदार नहीं होने से सभी नंबर अपनी बेस कीमत पर ही बिक गए हैं।
सोमवार से शुरू हुई इस नीलामी में गुरुवार सुबह तक 1000, 0101, 0028, 4747, 8000, 5151 जैसे नंबरों पर बोली लगी थी, लेकिन बाद में यह संख्या 32 हो गई थी। किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं थे। परिवहन विभाग नंबर विजेता को एक अधिकार पत्र दे देता है, जिससे वाहन मालिक 60 दिनों के भीतर उस नंबर पर गाड़ी पंजीकृत करवा सकता है।
हर सप्ताह होती है नीलामी
गौरतलब है कि अगस्त से दो पहिया और चार पहिया वाहनों की एक ही सीरीज कर देने से अब हर माह नंबरों की सीरीज खत्म हो जाती है। अगस्त से लेकर अब तक आठ सीरीज खत्म हो चुकी है। वहीं, वीआइपी नंबरों की नीलामी भी अब माह में दो बार के बजाय हर सप्ताह होती है। इससे अब नंबर के शौकीन लोग कम कीमत पर नंबर खरीद लेते हैं।
इंदौर में बिकते हैं सबसे ज्यादा वाहन
प्रदेश में सबसे अधिक वाहन इंदौर में ही बिकते हैं। यहां बीते साल एक लाख से अधिक दो पहिया वाहन बिके थे, जो प्रदेश के दूसरे बड़े जिलों भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर से काफी अधिक थे। इसके अलावा कारों की संख्या के मामले में भी इंदौर सबसे आगे था।