
VIP Number Auction: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर आरटीओ में गुरुवार को वाहनों की नई सीरीज एमपी 09 जेडएन शुरू कर दी गई, लेकिन इसके वीआइपी नंबरों को अब तक अपलोड नहीं किया गया है। इससे नवरात्र में वाहन खरीदने वाले लोगों को वीआइपी नंबर खरीदने के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। अब अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही वीआइपी नंबरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी।
इंदौर में नवरात्र में दो और चार पहिया वाहनों की खूब बिक्री होती है। नई सीरीज में वीआइपी नंबर अपलोड नहीं करने से आरटीओ को राजस्व की हानि होगी। लोग बिना नंबर के वाहन शोरूम से बाहर नहीं निकलवा सकते। नवरात्र में वाहन खरीदने वालों को सामान्य नंबर ही खरीदना होगा ।
परिवहन विभाग में वाहनों के नंबरों की सीरीज एमपी 09 जेडएम गुरुवार को खत्म हो गई थी। इसी दिन शाम को नई सीरीज जेडएन शुरू कर दी गई, लेकिन इसके वीआइपी नंबरों को अपलोड़ नहीं किया गया। इससे नवरात्र में वाहन खरीदने वाले लोगों को वीआइपी नंबरों के लिए मायूस होना पड़ेगा। इस सप्ताह केवल सामान्य नंबर ही दिए जाएंगे।
वाहन पोर्टल पर वीआइपी नंबरों की सीरीज को एक करते हुए आनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रत्येक सप्ताह सोमवार से गुरुवार तक आनलाइन बोली लगाई जा सकती है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले आवेदक को नंबर अलाट किया जाता है। आवेदक को 60 दिन के भीतर इस नंबर का उपयोग करना होता है ।
परिवहन विभाग की प्रत्येक सीरीज में 368 नंबर वीआइपी होती है। इनमें 0001 से लेकर 9999 नंबर तक वीआइपी नंबर की श्रेणी में आते हैं। इन नंबरों की नीलामी से लाखों रुपये का राजस्व परिवहन विभाग को मिलता है। नवरात्र में नई सीरीज शुरू होने से इस बार नीलामी में ज्यादा बोली लगने का अनुमान था। इसके बाद भी परिवहन विभाग ने वीआइपी नंबर अपलोड नहीं किए ।