Wheat Price Indore: गेहूं का बाजार स्थिर, आवक में सुधार
Wheat Price Indore: मई में मिल क्वालिटी गेहूं के दाम में थोड़े सुधार की उम्मीद है। आटा-रवा में उपभोक्ता मांग कमजोर बनी हुई है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 26 Apr 2023 06:50:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Apr 2023 08:48:58 AM (IST)

Wheat Price Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मंडी में बीते दिनों गेहूं की आवक काफी कमजोर पड़ गई थी। अब आखातीज बीतने के बाद मंडी में गेहूं की आवक फिर सुधर रही है। इस बीच गेहूं के बाजार स्थिर बने हुए हैं। सरकारी खरीदी के असल से फिलहाल गेहूं को सहारा नहीं है। मिल क्वालिटी गेहूं 2150 से 2200 रुपये बिका। फिलहाल व्यापारी ज्यादा उठा-पटक की उम्मीद नहीं कर रहे। हालांकि मई में मिल क्वालिटी गेहूं के दाम में थोड़े सुधार की उम्मीद है। आटा-रवा में उपभोक्ता मांग कमजोर बनी हुई है। दामों में स्थिरता है।
     मंडी भाव: गेहूं मिल क्वालिटी 2150-2200, पूर्णा 2400-2450, लोकवन 2500-2550, मालवराज 2150-2200 और मक्का 1950-2000 रुपये क्विंटल।  
     आटा-मैदा: आटा 1260-1280,मैदा 1300-1320, रवा 1340-1360 और चना बेेसन 3050 से 3100 रुपये कट्टा।  
     इंदौर चावल भाव- दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2500-2700, हंसा सेला 2600-2800, हंसा सफेद 2400-2500, पोहा 3800-4200 रु. क्विंटल  
        
            
         घटे दामों पर बिकवाल पीछे हटे, काबुली चने में 200 रुपये की तेजी   
         
          काबुली चने में कुछ दिनों से गिरावट का दौर था। मंगलवार को नीचे दामों पर निर्यातकों की अच्छी लेवाली आने और घटे दामों पर किसानों की बिकवाली रुकने के कारण भाव में तेजी रही। इंदौर छावनी मंडी में काबुली चने की आवक बेहद कमजोर दर्ज की गई जिसके चलते कंटेनर में काबुली चने के दाम 200 रुपये तक बढ़कर बोले गए। कंटेनर में काबुली (डालर) चना (40/42) 12500, (42/44) 12300, (44/46) 12100, (58/60) 9700, (60/62) 9600, (62/64) 9500 रु. प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।   
              व्यापारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन शुरू होने से काबुली चने में घरेलु मांग का दबाव भी अच्छा है। इस कारण भी तेजी को सपोर्ट मिला है। इधर, देसी चने में मिलों की लेवाली फिर कमजोर रहने और मीडियम-हलकी क्वालिटी के चने की आवक अच्छी होने से भाव में आंशिक गिरावट रही। चना कांटा 50 रुपये टूटकर 5100 रुपये प्रति क्विंटल रह गया, वहीं मसूर में अपेक्षित व्यापारी नहीं होने से भाव में आंशिक गिरावट रही। मसूर घटकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।   
               दूसरी ओर तुवर की आवक मंडियों में बेहद कमजोर है जबकि मिलर्स की डिमांड अच्छी रहने से भाव में तेजी की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को तुवर में करीब 100 रुपये की और तेजी दर्ज की गई। इधर, तुवर दाल में भी लेवाली जोरदार रहने से भाव में तेजी जारी रही। तुवर दाल मे करीब 100 रुपये की तेजी रही। तुवर दाल 9600-9700 मीडियम 10400-10500 बेस्ट 10800-11000 ए. बेस्ट 11900-12100 ब्रांडेड तुवर दाल 12600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।   
             दलहन- चना कांटा 5100 विशाल 4850-4950 काबुली बिटकी 6200-6500 मीडियम काबुली 7400-8100 काबुली डालर 9600-10400 मसूर 5650 तुवर महाराष्ट्र सफेद 8200-8500 कर्नाटक तुवर 8300-8600 निमाड़ी तुवर 7400-8200 मूंग नया 7700-8250 एवरेज 7000-7500 उड़द बेस्ट 7200-7800 मीडियम 5500-6600 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल के भाव रहे।   
           दालों के दाम- चना दाल 6600-6700 मीडियम 6800-6900 बेस्ट 7000-7100 मसूर दाल 7300-7400 बेस्ट 7500-7600 मूंग दाल 9650-9750 बेस्ट 9850-9950 मूंग मोगर 10050-10150 बेस्ट 10250-10350 तुवर दाल 9600-9700 मीडियम 10400-10500 बेस्ट 10800-11000 ए. बेस्ट 11900-12100 व्हाइटरोज तुवर दाल 12600 उड़द दाल 9150-9250 बेस्ट 9350-9450 उड़द मोगर 9900-10000 बेस्ट 10100-10200 रुपये।