नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाड़िया में निजी स्कूल के बस चालक ईश्वर ने पत्नी रानी की गोली मारकर हत्या कर डाली। ईश्वर का निजी स्कूल की शिक्षिका से अफेयर चल रहा था। रानी इसका विरोध करने लगी थी। ईश्वर ने हत्या को एक्सीडेंट बताने की कोशिश की और शव अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। मददगार दोस्त की तलाश की जा रही है। एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक घटना बुधवार रात की है। 28 वर्षीय रानी को उसका जेठ दीपक, मनोज और जेठानी दीपा एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी।
डॉक्टर को वाहन से टक्कर लगना बताया और शव मर्च्यूरी में रखवा दिया। रानी का भाई सुनील और लखन ने शव देखते ही बता दिया कि उसकी हत्या हुई है। ईश्वर का तोसिबा नामक महिला से प्रेम संबंध है। वह रानी के साथ मारपीट करता था। उसने उसने राखी पर कॉल कर कहा था कि ''तीन दिन में फाइल निपटा दूंगा''। सुनील ने ईश्वर को कॉल लगाया लेकिन फोन नहीं उठाया। पुलिसकर्मी ढूंढते हुए पहुंचे तो घर से थोड़ी दूरी पर कार में बैठ कर शराब पीते मिला। उसने पुलिसकर्मियों को गुमराह करने की कोशिश की और कहा एक्सीडेंट हुआ है।
गुरुवार को पुलिस ने रानी के शव का पोस्टमार्टम करवाया तो सिर में गोली मिली। इसके बाद ईश्वर टूट गया और दोस्त के साथ मिलकर गोली मारना स्वीकार लिया। उसने बताया कि रानी घर की तरफ आ रही थी तो हेलमेट पहन कर गया और गोली मार कर बाइक से फरार हो गया। पुलिस उसके दोस्त की तलाश में जुटी है। हत्या की ऐसी जल्दी कि राखी मनाते ही घर ले आयारानी का मायका शिप्रा में है। उसकी शादी को 11 साल हो चुके है। 7 साल की बेटी (मिनाली) और 3 साल का बेटा गिर्राज है।
सुनील के मुताबिक ईश्वर बहन के साथ मारपीट करता था। वह उसको मायके भेजना चाहता था। घर की जिम्मेदारी भी नहीं उठा रहा था। रानी स्कूल में हाउसकिपिंग का काम करती थी। वह चाहता था कि रानी मायके में ही रहे और उसको तलाक दे दें। रानी राखी पर देवास में रहने वाले मामा मेहरबान और धर्मेंद्र से मिलने गई थी। ईश्वर राखी मनाते ही लेकर आ गया। टीआइ सहर्ष यादव के मुताबिक ईश्वर से पूछताछ चल रही है।
इसे भी पढ़ें... शर्मसार हुई खाकी! आगरा जीआरपी के दो सिपाहियों को ग्वालियर में 11 घंटे थाने में बैठाया, 20 हजार रुपये वसूले