इंदौर में फाइनेंशियल स्कैम में फंसा युवक तो फांसी लगाकर की खुदकुशी, पढ़ें सुसाइड नोट में क्या लिखा
लिंबोदी में 28 वर्षीय सत्यम बिर्ला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके घर से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सत्यम फायनेंशियल फ्रॉड में फंस गया है। तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच की जा रही है।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 07:06:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 07:06:23 PM (IST)
फाइनेंशियल स्कैम में फंसा युवक तो फांसी लगाकर की खुदकुशीनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लिंबोदी में 28 वर्षीय सत्यम बिर्ला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके घर से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सत्यम फाइनेंशियल फ्रॉड में फंस गया है। तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच की जा रही है।
फार्मा कंपनी में नौकरी करता था मृतक
पुलिस के अनुसार महेश बिर्ला के बेटे सत्यम का शव मंगलवार रात परिजन अस्पताल ले गए थे। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, वह फार्मा कंपनी में नौकरी करता था। रात करीब साढ़े नौ बजे फोन रुम में देखा तो सत्यम फांसी पर दिखा। उसकी दो साल पूर्व ही हिमानी से शादी हुई थी। वह शहडोल में कृषि विभाग में पदस्थ है।
अपनी गलतियों की वजह से कर रहा हूं सुसाइड
स्वजन ने बताया कि रुम से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें सत्यम ने लिखा कि मैंने होश में लेटर लिखा है। लेटर मेरे मरने के बाद मिलेगा। यह (फांसी) मैं अपनी गलतियों की वजह से कर रहा हूं। मेरे माता-पिता और पत्नी व बहन को कोई भी परेशान न करें। मैं एक फाइनेंशियल फ्रॉड में फंसने के कारण ऐसा कर रहा हूं। दोस्तों ने बताया ति सत्यम कुछ दिनों से रुपये भी मांग रहा था। उसके साथ यह फ्रॉड कैसे हुआ यह किसी को नहीं बताया।
इसे भी पढ़ें... AIIMS भोपाल ने फिर किया कमाल... सिकुड़ी हुई श्वास नलिका को स्टेंट डालकर खोला