Crime News: तेलंगाना एक्सप्रेस से अमेरिका के इंजीनियर के जेवरात चोरी, बैग छीनकर चलती ट्रेन से कूदे चोर
पुलिस ने सेमरी के दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। हैदराबाद निवासी इंजीनियर अमेरिका में आइटी कंपनी में कार्यरत। इटारसी आउटर पर वारदात।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 07 Sep 2022 02:28:53 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Sep 2022 02:28:53 PM (IST)

इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। इटारसी रेलवे जंक्शन के आउटर पर तेलगांना एक्सप्रेस में सवार अमेरिका में कार्यरत इंजीनियर के कीमती जेवरात चोरी होने से हड़कंप मच गया। मामले के तार माखन नगर से जुड़ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआइ विवेन्दु व्यंकट टांडिया ने बताया कि एसी कोच से इंजीनियर के जेवरात चोरी होने को लेकर कुछ सुराग मिले हैं। वारदात के बाद चलती ट्रेन से कूदने वाले दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। युवकों ने बताया कि माखन नगर निवासी एक सराफा कारोबारी को जेवर बेचे हैं। मंगलवार रात ज्वेलरी बरामद करने इटारसी जीआरपी और आरपीएफ टीम माखननगर पहुंची थी। बताया गया है कि रात में जीआरपी ने ज्वेलरी का व्यापार करने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस का कहना है कि एक दो दिन में पूरी जांच के बाद पर्दाफाश किया जाएगा।
बैग झपटकर चलती ट्रेन से भागे थे चोर
जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी 36 वर्षीय माधव कलगीकर अमेरिका में आइटी कंपनी में इंजीनियर हैं। 3-4 सितंबर की रात माधव अपनी पत्नी वीपी विजेता के साथ दिल्ली से हैदाराबाद की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन क्रमांक 12724 तेलगांना एक्सप्रेस के एसी ए-2 कोच की बर्थ नंबर 44 पर उनका परिवार सफर कर रहा था। रात करीब 2.30 बजे ट्रेन इटारसी स्टेशन से जा रही थी। स्टेशन से एक-दो किमी दूर जाने के बाद वे शौचालय गए थे, तभी दो युवक कोच में आए। इसके बाद उनकी पत्नी के चेहरे पर टार्च की रोशनी मारकर बदमाशो ने उनका पर्स छीन लिया। वारदात के बाद आरोपित चलती ट्रेन से आउटर पर कूदकर भाग गए।
यात्री माधव ने बताया कि ट्रेन भोपाल के बाद सीधे नागपुर रुकती है। उनकी जानकारी के बाद भी नागपुर में कोई सहायता नहीं मिली, बल्लारशाह स्टेशन पर रेल पुलिस को उन्होंने घटना की जानकारी दी। पर्स में ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान करीब 7 लाख रुपये का बताया गया है। पुलिस के अनुसार 35 ग्राम वजनी सोने का ब्रेसलेट, 50 ग्राम का मंगलसूत्र, 40 ग्राम वजनी 4 सोने की अंगूठी, 60 हजार रुपये नकदी, एक ब्लूटूथ कीमती घड़ी भी शामिल है। बल्लारशाह जीआरपी ने मोबाइल पर जीआरपी इटारसी को खबर दी, इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सूचना मिलते ही इटारसी में जीआरपी, आरपीएफ जांच में जुट गई। ट्रेन व स्टेशन के सीसीटीवी भी देखे गए हैं। इस घटना में सेमरी निवासी युवकों की भूमिका सामने आई है।