इटारसी में बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में लगी आग से सामान जला, धुआं देख घबराए यात्री
ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद यात्री भी घबरा गए। करीब सवा घंटे तक ट्रेन को यहां रोका गया। सूचना पर अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। इटारसी स्टेशन से 15 सदस्यीय दल भी मौके पर रवाना किया गया। रेलवे ने जल चुके यान को यहीं काटकर अलग कर दिया, इसके बाद ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना किया गया।
Publish Date: Mon, 31 Mar 2025 06:28:51 PM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Mar 2025 11:24:11 PM (IST)
आग को बुझाने का प्रयास करते हुए रेलकर्मी।HighLights
- सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन, रेलकर्मियों ओर दमकल की मदद से आग पर किया काबू
नवदुनिया प्रतिनिधि,इटारसी। अहमदाबाद से बरौनी जा रही 19483 बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में सोमवार शाम आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बानापुरा-खुटवासा गांव के बीच से गुजर रही थी। सूचना मिलते ही ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यहां रोका गया। ट्रेन करीब 2 बजे खंडवा से रवाना हुई थी, धरमकुंडी स्टेशन से रवाना होने के बाद खंभा नं. 724-12 के पास ट्रेन मैनेजर ने सबसे पीछे लगे पार्सल यान से धुआं उठते देखा, जिसके बाद लोको पायलेट को मैसेज कर ट्रेन को रोका गया।
![naidunia_image]()
- ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद यात्री भी घबरा गए। करीब सवा घंटे तक ट्रेन को यहां रोका गया। सूचना पर अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।
- इटारसी स्टेशन से 15 सदस्यीय दल भी मौके पर रवाना किया गया। रेलवे ने जल चुके यान को यहीं काटकर अलग कर दिया, इसके बाद ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना किया गया।
- बताया गया है कि ट्रेन के सबसे आखिरी में लगे जनरेटर और पार्सल यान मं आग लगी थी। इस पार्सल यान में स्टील के बर्तनों से भरे कार्टन रखे हुए थे। थे।
- आग लगने की सूचना पर ट्रेन में मौजूद जनरेटर कार कर्मचारी भी बाहर आए, यहां डोलरिया पुलिस और आरपीएफ ने दमकल वाहन को सूचना दी, जिससे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
![naidunia_image]()
आग की खबर से उड़ गए होश
- यात्रियों के अनुसार ट्रेन जब अपनी रफ्तार में थी, तभी अचानक इसे खुटवासा के पास रोका गया।
- ट्रेन मैनेजर और लोको पायलेट के साथ आसपास मौजूद रेलकर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
- जब ट्रेन में आग लगने की खबर पता चली तो काेच में सवार अन्य यात्री भी घबराकर बाहर आ गए।
- आग लगने से पार्सल यान में रखा सारा सामान जल चुका है।
- यात्रियों ने बताया कि यान से आग की लपटें उठ रही थीं, आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी नहीं लग सकी है।
- घटना की जांच के लिए अधिकारियों ने जांच दल गठित करने की बात कही है। इटारसी आने पर भी ट्रेन को अटेंड किया गया है।