इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि।
चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती मोबाइल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी ने चार आरोपितों से करीब सवा लाख रूपये कीमती 8 मोबाइल एवं नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि कुल जब्त 8 में से छह मोबाइल केरला एक्सप्रेस को टारगेट कर 1-2 अक्टूबर को रात में ही चोरी किए गए थे।
मोबाइल चुराने वाले बदमाशों ने अधिकांश घटनाएं शयनयान श्रेणी की बोगियों में की। कई बार टीसी के आने पर चोर जुर्माना देकर रसीद बनवा लेते थे, जिससे किसी को शक न हो। रात में गहरी नींद में डूबे ऐसे यात्री जिनके मोबाइल चार्जिंग पर लगे हैं, या असुरक्षित रखे हैं, उन्हें बदमाश चुराकर आउटर पर ट्रेन धीमी होते ही कूद जाते थे। सात मामलों में 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं। चोरी हुए मोबाइल अन्य प्रदेशों में जाकर मोबाइल दुकान पर बेच देते थे।
ऐसे पकड़े गए चोरः पुलिस का दावा है कि सेमरी हरचंद निवासी 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र लालचंद ठाकुर, चरयावल मुजफ्फरनगर उप्र निवासी रज्जाक पिता हनीफ त्यागी, सहारनपुर उप्र निवासी मुजामिल पिता इरफान खान एवं सरदार वार्ड पिपरिया निवासी अशोक पिता चंदन कीर प्लेटफार्म सात के फुटब्रिज के नीचे बैठे थे, पुलिस टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे। संदेह होने पर चारों को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ। आरोपितों से लोहे की प्लास, पेंचकश के अलावा मुजामिल एवं रज्जाक से 4-4 मोबाइल बदामद किए गए। आरोपितों ने कहा कि 1 अक्टूबर को केरला एक्स. में मोबाइल चोरी किया है।
2 दिन में उड़ाए छह मोबाइलः आरोपितों से बरामद किए गए छह मोबाइल 1-2 अक्टूबर को केरला एक्सप्रेस से ही चोरी किए गए हैं, जिनमें यात्रियों द्वारा अपराध दर्ज कराया गया है, इसके अलावा दो अन्य मोबाइल भी मिले हैं।