इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि।
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर धनजंय सिंह ने बुधवार को सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दौरे से पहले सारे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्होंने जयस्तंभ चौक पर जागरूकता सायरन बजाकर लोगों को संक्रमण से बचने की सीख दी। कलेक्टर ने बाजार का भी निरीक्षण किया। सिंह ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी को कहा है कि जिस तरह से नए मामले सामने आ रहे हैं, यहां 18 बिस्तर का एक कोविड वार्ड दोबारा चालू करना जरूरी है, जिससे संक्रमित मरीजों को यहां इलाज दिया जा सके, हालांकि तत्काल वार्ड चालू होने में समय लगेगा, अधीक्षक शिवानी ने बताया कि अभी स्टॉफ की कमी है, स्टॉफ आते ही एक दो दिन में वार्ड चालू हो जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरयाम, सीएमएचओ दिनेश कौशल, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नायब तहसीलदार निधि पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा कि दूसरे राज्यों से शहर में आ रहे मुसाफिरों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन प्रवेश एवं निकासी द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग दोबारा शुरू की जाए, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ में रेलकर्मियों और जीआरपी जवानों को भी तैनात किया जाए।
कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा करने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सारे प्लेटफार्मो और दफ्तरों में सेनेटाइजर का पर्याप्त इतंजाम करें, जिससे बाहर से आने वाले यात्री, रेलकर्मी एवं काम करने वाले वेंडर नियमित रूप से सेनेटाइजर कर सकें। इसके अलावा आधुनिक मशीनों के जरिए भी मुसाफिरों के लिए सैनिटाइजेशन का इतंजाम करने के निर्देश दिए गए। एसएस ने मौजूदा सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने सीएमओ पटले एवं एसडीएम को निर्देश दिए कि बाजार में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए, जो इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर जुर्माना किया जाए। नपा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए, व्यापारियों को दुकानों में भीड़भाड़ न लगाने के लिए कहा जाएगा, मनमानी करने पर दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
बैठक में बनी रणनीतिः कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बाजार बंद को लेकर बुधवार शाम को भी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने आपदा प्रबंधन की बैठक का दोबारा आयोजन किया। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर मंथन हुआ। एक दिन पहले प्रशासन ने बैठक बाजार को रात 9 बजे तक बंद कराने एवं रविवार को जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य बाजार बंद रखने का फैसला किया था। बैठक में चंद लोगों को बुलाने पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज राठौर ने ऐतराज जताया था।
19 नए मरीज मिले एंटीजन किट आएगीः बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में कोविड संक्रमित 19 नए मामले सामने आए हैं। नए मरीजों की रिपोर्ट पिछले दिनों भोपाल भेजी थी। एम्स लैब से आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, चूंकि अकेले मार्च माह में अभी तक शहर में 50 नए मरीज मिल चुके हैं। कलेक्टर को डॉ. शिवानी ने बताया कि एंटीजन किट न होने से जांच में देरी होती है, चार दिनों तक संदिग्ध मरीज बाजार में घूमते रहते हैं। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही यहां एंटीजन किट मुहैया कराई जाएगी।
स्टेशन पर लगेज सैनिटाइजेशन लगाः संक्रमण को देखते हुए बाहरी मुसाफिरों के लगेज को सेनेटाइज करने के लिए बुकिंग कार्यालय में सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है, बाहर से आने वाले मुसाफिरों का लगेज इस मशीन से सेनेटाइज होगा, इसके बाद ही सामान बाहर आ सकेगा।
वर्जन
शासन के निर्देश पर कोविड संक्रमण को रोकने का प्रयास जारी है। नागरिकों एवं व्यापारियों को सहयोग देना होगा। लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, जरूरी है कि हम सतर्क रहें और मास्क हमेशा पहनकर रखें। आपदा प्रबंधन की बैठक में इस संबंध में नई गाइडलाइन तय की जाएगी।
धनजंय सिंह भदौरिया, कलेक्टर।