
इटारसी। भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान रेल कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से कार्य करने की वजह से संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। ज्ञात हो कि विशाखापट्टनम से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस स्पेशल के बुधवार को इटारसी स्टेशन पर 05.06 बजे पहुंचने पर उस समय ड्यूटी पर तैनात कैरिज एवं वैगन डिपो के कर्मचारी जीपी मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राम बिहारी मीना, तकनीशियन एवं सुरेश चंद्र, कनीशियन ने रोलिंग इन परीक्षण के दौरान देखा कि गाड़ी के एस 6 कोच की ट्रॉली में दरार आ गई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एस 6 कोच के 67 यात्रियों को उतार कर उन्हें एस 5 और एस 7 कोच में भोपाल स्टेशन तक के लिए बैठाया गया तथा क्षतिग्रस्त कोच को गाड़ी से अलग कर आगे के लिए रवाना किया गया। गाड़ी के भोपाल स्टेशन पर 8ः23 बजे पहुंचने पर भोपाल से दूसरा शयनयान श्रेणी का कोच लगाकर यात्रियों को उस कोच में बैठाकर भोपाल स्टेशन से 8ः45 बजे बिना किसी शिकायत के गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय नें गाड़ी के कोच में आए दोष की जानकारी समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को देकर संभावित दुर्घटना को टालने वाले रेल कर्मियों के कार्य की सराहना की है एवं भविष्य में इसी तरह तत्परता, लगन और सूझबूझ से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।
डीआरएम नें कहा कि हमारे रेल कर्मी सदैव सतर्क और तत्पर रहते हैं और किसी भी कठिन समय में अपनी सतर्कता, तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हैं। इसी का परिणाम है कि जनता में भारतीय रेलवे की साख और विश्वसनीयता बनी हुई है।