Itarsi Crime News: Video मुंबई से पठानकोट एक्सप्रेस में छिपाकर ला रहे थे विदेशी नस्ल की बिल्लियां, इटारसी जंक्शन पर आरपीएफ ने दबोचा
बी-3 कोच से चार बकेट में विदेशी नस्ल की 8 पालतू बिल्लियां बरामद। दो सफाई कर्मचारी भी हिरासत में। दिल्ली ले जा रहे थे बिल्लियां।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 12 Sep 2021 01:25:37 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Sep 2021 06:35:26 PM (IST)

Itarsi Crime News: इटारसी/होशंगाबाद, नवदुनिया प्रतिनिधि। रविवार दोपहर इटारसी रेलवे स्टेशन पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अमृतसर जा रही 01057 पठानकोट एक्स के बी-3 कोच से विदेशी नस्ल की 8 पालतू बिल्लियां बरामद की गई हैं। ट्रेन में गश्त करने वाली टीम से इस ट्रेन में बिल्लियों की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद आरपीएफ और वन विभाग की टीम सक्रिय हुई।
आरपीएफ टीआइ देवेंद्र कुमार एवं वन विभाग की टीम ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही चेकिंग अभियान शुरू किया और बी-3 कोच से इन बिल्लियों को जब्त कर लिया गया। ट्रेन में सफाई का काम करने वाली bvg कंपनी के सुपरवाइजर नूर हक निवासी जौनपुर उप्र एवं कर्मचारी लखन परमानंद सिंह निवासी बिहार के कब्जे से कोच में रखीं 4 बकेट से 8 बिल्लियां उतारी गईं हैं।
नूर हक ने बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर एक युवक आया था। उसने चलती ट्रेन में बकेट रखकर कहा कि दिल्ली में एक आदमी आएगा। उसे बकेट की डिलीवरी देकर पैसा रख लेना। पैसों के लालच में कर्मचारियों ने बिल्लियां रख लीं। ट्रेन गश्त के दौरान आरपीएफ टीम ने बिल्लियों को देखकर इटारसी में सूचना दी। आरपीएफ आरक्षक लालू चौधरी, सचिन, राजीव, केके यादव की सक्रियता से इस मामले का खुलासा हुआ। जब्त बिल्लियों को पेरिस प्रजाति का बताया जा रहा है, जिनकी कीमत 20 हजार रुपए तक होती है। इन्हें घरों में पाला जाता है।