Itarsi Crime News : चमत्कारिक रुद्राक्ष देने के नाम पर बुजुर्ग से चेन व अंगूठी लेकर लापता हो गया ठग
Itarsi Crime News : इस मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 23 Feb 2023 06:59:46 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Feb 2023 07:34:32 PM (IST)

Itarsi Crime News : इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। बुधवार सुबह मालवीयगंज स्थित गुप्ता ट्रेडर्स के बुजुर्ग मालिक को दान करने का झांसा देकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी कर चंपत हो गया। धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग ने पुलिस को खबर दी। घटना के वक्त बुजुर्ग अकेले थे, उनका पूरा परिवार विवाह समारोह में गंजबासौदा गया हुआ है। गुप्ता परिवार के मनीष गुप्ता ने बताया कि सभी लोग शादी समारोह में आए हुए हैं। घर में पिताजी उमाशंकर गुप्ता अकेले थे। बुधवार सुबह हेलमेट पहने एक युवक पिता के पास आया और कहने लगा कि पड़ोस में बन रहे मंदिर के लिए आप दान राशि ले लीजिए, इसे मंदिर में पहुंचा देना। गुप्ता ने कहा कि आप खुद चले जाएं और राशि लेकर रसीद भी ले लेना, लेकिन युवक ने झांसा देते हुए कहा कि वह जल्दी में है, इसलिए आप ही यह राशि रख लीजिए। युवक ने गुप्ता को पंडित जी कहते हुए एक नारियल और प्रसाद भी दिया, इसके बाद उसने एक रुद्राक्ष निकालकर देते हुए कहा कि इसे आप जप माला में लगा लेना, यह बेहद चमत्कारिक रुदाक्ष है। रुदाक्ष देेने के बाद युवक ने बुजुर्ग के गले में पड़ी सोने की चेन और अंगूठी मांगते हुए कहा कि इसे रुदाक्ष के साथ करने से भी फायदा होता है। बुजुर्ग युवक के झांसे में आ गए ओर अपनी चेन और अंगूठी दे दी, बाद में एक पुड़िया थमाकर युवक ने कहा कि इसमें चेन, अंगूठी और रुदाक्ष है, इसके बाद वह बाइक से चला गया। जब गुप्ता के पिता ने पुड़िया खोली तो अंदर कंकड़ नजर आए। ठगी की जानकारी मिलने के बाद जांच के लिए पुलिस पहुंची। आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। हेलमेट पहना होने की वजह से युवक के चेहरे की पहचान नहीं हो रही है। करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं। गुप्ता इस मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे।