Itarsi Crime News: पत्नी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहे युवक को आरपीएफ ने इटारसी ने दबोचा
मुंबई से ट्रेन में सवार हुआ था आरोपित। साथ में तीन साल की बेटी भी। मुंबई पुलिस आरोपित को लेकर वापस रवाना।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 03 Sep 2021 01:58:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Sep 2021 01:58:44 PM (IST)

इटारसी (होशंगाबाद), नवदुनिया प्रतिनिधि! अपनी पत्नी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहे एक युवक को इटारसी में आरपीएफ की सक्रियता से दबोच लिया गया। आरोपित मुंबई से ट्रेन में सवार हुआ था। उसके साथ उसकी तीन साल की बेटी भी थी, जिसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विगत 01 सितंबर की रात क्राइम ब्रान्च ठाणे से निरीक्षक प्रभारी इटारसी देवेन्द्र कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मुम्बई में अपनी पत्नी की हत्या कर गाड़ी संख्या 02617 से फरार हआ है। ट्रेन को भुसावल व खंडवा स्टेशनों पर भी रोककर चेक किया गया, लेकिन आरोपित इतना शातिर था कि स्टेशन आने से पहले ही गाड़ी में छिप जाता है। आरोपित की फोटो इंटरनेट मीडिया पर मिलने के बाद निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने एसआइ निधि चौकसे की अगुआई में एएसआइ धर्मराज भगत, संगीता भन्डोले, रविन्द्र रंगा, सर्वेश सिंह की टीम को सादे कपड़ो में आउटर एंव स्टेशन पर तैनात किया। गाड़ी के इटारसी स्टेशन पहुंचने पर टीम ने ट्रेन के भीतर जाकर सघन चेकिंग की। हर सीट के यात्रियों को जगाकर चेक करने पर आरोपित को S/10 कोच की बर्थ नम्बर 07 पर एक 03 साल की बच्ची के साथ सोता हुआ पाया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सरताज (परिवर्तित) पुत्र मोहम्मद हसन निवासी मुरादाबाद बताया। आरोपित की क्राइम ब्रांच ठाणे से शिनाख्त के बाद उसे हिरासत में ले ते हुए मुम्ब्रा(मुम्बई) पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मुम्ब्रा पुलिस के आने तक आरोपित की बेटी को देखभाल हेतु जीवोदया चाइल्ड लाइन इटारसी को सुपुर्द किया गया। शुक्रवार को मुम्ब्रा पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर बाबासाहेब के. काम्बले की टीम यहां पहुंची और आरोपित को लेकर मुंबई रवाना हो गई।