इटारसी में 20 से ज्यादा बार चाकू मारकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की हत्या
Murder in Itarsi: इटारसी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र के शरीर पर 20 से ज्यादा चाकू के वार मिले हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
Publish Date: Fri, 23 May 2025 02:12:10 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 May 2025 02:16:57 PM (IST)
छात्र सुमित सराठकर जिसकी हत्या कर दी गई।HighLights
- पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ।
- आशंका है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है।
- वह सेकंड सेमेस्टर का छात्र था, बैतूल जिले रहने वाला था।
नवदुनिया प्रतिनिधि, इटारसी (Itarsi News)। मध्य प्रदेश के इटारसी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात सनखेड़ा मार्ग पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र मूलतः बैतूल जिले के मुल्ताई का निवासी था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह बताई जा रही है।
पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की पहचान मुलताई निवासी सुमित सराठकर के रूप में हुई है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सेकंड सेमेस्टर का छात्र था।
बेरहमी से युवक को मारा
सनखेड़ा रोड पर शुक्रवार सुबह नहर किनारे स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ही खून से सना छात्र का शव नहर के पास मिला। शरीर पर 20 से ज्यादा चाकू के वार मिले हैं। बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतारा गया है।
सुमित इटारसी के बंगलिया में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द पर्दाफाश होने की संभावना है।