इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि।
प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य संपदा से समृद्ध जिला अब मायानगरी मुंबई को भी लुभा रहा है। तेजी से यहां बड़ी फिल्म निर्माता कंपनियां चर्चित वेब सीरिज और फिल्मों के शूट कर रही हैं। सोमवार को इटारसी शहर का नजारा भी किसी फिल्म स्टूडियो से कम नहीं था। वैनिटी वैन, शूटिंग वैन, बड़े-बड़े कैमरों और फोकस लाइट के साथ फिल्म निर्माता और निर्देशन से जुड़ी टीम पूरे शहर में चर्चाओं का केन्द्र रही। दरअसल सोमवार को कांगरा फिल्म प्रालि की चर्चित वेब सीरिज महारानी-2 की शूटिंग यहां की गई। इस सीरिज के शो रनर सुभाष कपूर, प्रोड्यूसर नरेन कुमार, डायरेक्टर रविन्द्र गौतम, लाइन प्रोड्यूसर राजेन्द्र ठाकुर, श्रीजीत ठाकुर के निर्देशन में अभिनेता विनीत तिवारी की सीक्वेंस शूट की गई।
पटना बना स्टेशन, बिहार पुलिस दिखीः
महारानी राजनीति आधारित एक वेबसीरिज है, जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखेगी। फिल्म शूट के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक को पटना जंक्शन का लुक दिया गया था, सुबह हावड़ा मेल पर कुछ सीन लिए गए, सीरिज में काम करने के लिए शहर के करीब 400 लोगों को एक दिन का रोजगार दिया गया। कुछ युवाओं को बिहार पुलिस का किरदार दिया गया, खाकी वर्दी पहने बिहार पुलिस शहर को रेस्ट हाउस और स्टेशन पर नजर आई। पिछले एक माह से सीरिज की ज्यादा शूटिंग होशंगाबाद की कुछ लोकेशन पर फिल्माई जा चुकी है। शूटिंग के लिए कांगरा प्रोडक्शन की पूरी यूनिट देर रात यहां पहुंच गई थी। शूटिंग होने की खबर को लेकर स्टेशन और रेस्ट हाउस में युवाओं की भारी भीड़ रही। प्रोडक्शन से जुड़े राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह गौरव की बात है कि बड़े ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेबसीरिज का शूट जिले में किया जा रहा है, यहां इतनी बड़ी टीम आई है, निकट भविष्य में यहां की खूबसूरती बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी, इससे अन्य प्रोडक्शन हाउस भी यहां निवेश और शूटिंग में रुचि लेंगे। स्थानीय कलाकारों को भी इन प्रोडक्शन में अवसर दिया जा रहा है।
परिचालन पर असर नहीं:
स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान, आरपीएफ टीआइ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि शूटिंग के कारण यात्रियों और ट्रेनों के परिचालन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा। यूनिट की सुविधा के लिए रेलवे ने भी सारी सुविधाएं मुहैया कराईं।