
इटारसी (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
बालगंगाधर तिलक ने जनमानस में सांस्कृतिक चेतना जगाने सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की थी। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से बचाव के लिए गणेशोत्सव को शत प्रतिशत टीकाकरण का संदेश देने वाले महोत्सव के रूप में मनाने की जरूरत है। यह बात एक्सीलेंस स्कूल केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने टीकाकरण जागरुकता कार्यक्रम में आम लोगों से कही।
जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पाराशर ने कहा कि लोक आस्था से जुड़े हुए दस दिवसीय गणेश उत्सव पर जागरुकता संदेश देकर टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करके हम कोविड से स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये उन्होंने दस दिवसीय जागरुकता संकल्प को जारी किया है।
इस संकल्प के अनुसार
10 सितम्बर गणेश चतुर्थी जिनको नहीं लगी पहली डोज, करेंगे हम उनकी खोज
11 सितम्बर ऋषि पंचमी समय से लें टीका, कोरोना का पड़ेगा रंग फीका
12 सितम्बर को संडे की घुट्टी, टीकाकरण, करेगा कोरोना की छुट्टी
13 सितम्बर संतान सप्तमी, संतान सप्तमी पर यह करें दुआ, टीका लगवाएं हर घर युवा
14 सितम्बर हिन्दी दिवस अप्रैल में कोरोना ने रोकी सांस, अब टीके से है सबको आस
15 सितम्बर अदुःख नवमी कोरोना को अगर चाहते है हराना, तो कल टीका जरूर लगवाना
16 सितम्बर धूप दशमीए जिले की बढ़ेगी शानए सफल होगा टीकाकरण महाअभियान।
17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती विश्वकर्मा जयंती पर यह बताना है, महाअभियान में सबका टीकाकरण करवाना है।
18 सितम्बर शंकरशाह शहीदी दिवस वनग्रामों में भी गूंजा नारा, कोरोना से मुक्त हो होशंगाबाद हमारा
19 सितम्बर अनंत चतुर्दशी को जिला होगा शतप्रतिशत टीकाकरण से युक्त, कोरोना से होशंगाबाद होगा अब मुक्त।
जैसे नारों के साथ टीकाकरण अभियान जागरुकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।