Itarsi News : अगरतला एक्सप्रेस के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, बड़ा हादसा टला
जीआरपीएफ ने बाइक मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है, इसकी जांच की जाएगी।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 15 Feb 2022 11:39:26 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Feb 2022 11:39:26 PM (IST)

इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। मंगलवार शाम पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के जबलपुर मंडल में अगरतला एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। सूत्रों के अनुसार शाम को जबलपुर से भोपाल जा रही अगरतला एक्सप्रेस के सामने सोनतलाई स्टेशन के पास बाइक आ गई। चालक दल की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। बाइक पूरी तरह से खराब हो गई। मामले में अधिकारी बात करने से बचते रहे।
सूत्रों के अनुसार इटारसी-जबलपुर के बीच सोनतलाई स्टेशन पर यार्ड खंंबा नम्बर 765/2 के प्वाइंट क्रमांक 113 के पास हादसा हुआ है। बताया गया है कि शाम 4.15 बजे एक युवक अपनी बाइक लेकर ट्रेक पार कर रहा था। इसी दौरान जबलपुर से इटारसी होकर भोपाल की और जाने वाली 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल आ गई। ट्रेन को सामने देखकर युवक घबरा गया और बाइक छोड़कर साइड हो गया। बाइक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, इस वजह से गाड़ी के इंजन और अन्य हिस्से में फंस गए। रेलकर्मियों और यात्रियों की मदद से बमुश्किल बाइक के टूटे पुर्जे निकालकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सूचना मिलने पर पिपरिया आरपीएफ पोस्ट से जांच दल मौके पर गया। ग्रामीणों की मदद और बाइक नंबर के आधार पर बाइक मालिक युवक की तलाश की जा रही है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने अभी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गैरकानूनी तरीके से रेल लाइन क्रास करने पर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। जीआरपीएफ ने बाइक मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है, इसकी जांच की जाएगी।