Itarsi News: भीषण गर्मी में फैलकर टेढ़ी हुई रेल पटरी, मालगाड़ी व कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोका गया
जबलपुर मंडल की टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटी। कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर खड़ा किया गया है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 14 Jun 2023 01:32:34 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Jun 2023 02:22:30 PM (IST)

इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर-इटारसी अप ट्रैक पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां गुर्रा इटारसी के बीच गर्मी की वजह से पटरियां फैलकर तिरछी हो गईं। पेट्रोलिंग स्टाफ ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल खतरे का बोर्ड लगाकर इस दिशा में आ रही मालगाड़ी को रुकवा दिया। इंजीनियरिंग विभाग पटरियों को ठीक कराने में जुट गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 10.10 मिनट पर भुसावल एनएमजी इटारसी की तरफ आ रही थी, रास्ते में रेल पथ खराब होने के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा।
अधिकारियों के अनुसार संभवतः अत्यधिक तापमान के कारण पटरियां फैल गईं हैं, इस वजह से इस रूट का यातायात प्रभावित हुआ है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को गुर्रा के पहले खड़ा किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि समय रहते पटरियों को देख लिया गया, जिससे किसी भी तरह का हादसा होने से टल गया। पीछे आने वाली सभी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका है। जबलपुर मंडल की टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटीहै। कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर खड़ा किया गया है। हादसे के कारण 2235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को बागरातवा, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर इसके बाद पीछे अन्य ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा है। पटरी का क्षतिग्रस्त हिस्सा हटाकर नया पथ जोड़ने के बाद यातायात सामान्य किया जाएगा।