Itarsi News: नरवाई की आग में जल गई रेलवे के सिग्नल की केबल, प्रभावित हुईं कई ट्रेनें
Itarsi News: जबलपुर रेलखंड पर इटारसी के पास पांच घंटे ठप रही सिग्नल प्रणाली।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 11 Apr 2023 07:09:58 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Apr 2023 07:09:58 PM (IST)

Itarsi News: इटारसी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नरवाई की आग से सोमवार देर रात इटारसी- जबलपुर रेलखंड के गुर्रा-इटारसी स्टेशन के बीच ट्रैक किनारे बिछाई गई सिग्नल की केबल जल गई, जिससे पांच घंटे तक सिग्नल प्रणाली ठप रही।
इस कारण जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को एडवांस सिग्नल और अथारिटी देकर रवाना किया गया, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मंगलवार सुबह सिग्नल विभाग के अमले ने केबल को बदला तब रेल यातायात सुचारू हो सका।
इन दिनों फसल कटने के बाद किसान खेतों की नरवाई में आग लगा कर उसे जला रहे हैं। सोमवार की देर रात नरवाई में लगाई आग गुर्रा-इटारसी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के करीब पहुंच गई, जिससे ट्रैक किनारे बिछाई गई सिग्नल की केबल जल गई।
इस कारण रात करीब 2:35 बजे इस सेक्शन में सिग्नल प्रणाली ठप हो गई। इसके बाद इटारसी से जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। रेलवे ने एडवांस सिग्नल और टीबीएस के बीच अथारिटी देकर रात 2:35 से सुबह 7:30 बजे तक करीब दस एक्सप्रेस एवं स्पेशल ट्रेनों को बमुश्किल रवाना किया।
एक मालगाड़ी को करीब 3 घंटे इटारसी में रोकना पड़ा। रेलवे की संपत्ति को हुए इस नुकसान के संबंध में एक रेलवे अधिकारी का कहना है कि इस मामले में दोषियों का पता लगाना मुश्किल है। इस वजह से किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।